Hariyali Teej 2022 Messages: हैप्पी हरियाली तीज! सखी-सहेलियों संग शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Facebook Wishes और GIF Greetings
हरियाली तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

Hariyali Teej 2022 Messages in Hindi: अखंड सौभाग्य का पर्व हरियाली तीज (Hariyali Teej) हर साल सावन मास (Sawan Maas) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई 2022 (रविवार) को मनाई जा रही है. दरअसल, विवाहित महिलाएं (Married Women) अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से यह व्रत करती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने की इच्छा से यह व्रत करती हैं. इसे छोटी तीज और श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं और हाथों में मेहंदी रचाती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (MataParvati) का पुनर्मिलन हुआ था. कहा जाता है कि भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने 107 जन्म लिए थे और कठोर तपस्या की थी, तब जाकर 108वें जन्म में उनका विवाह भोलेनाथ से संपन्न हुआ था.

हरियाली तीज के व्रत से जहां सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है तो वहीं कुंवारी कन्याओं को इस व्रत से मनचाहा वर मिलता है. इस दिन सज-संवरकर पूजा करने के अलावा महिलाएं झूला झूलती हैं और सावन के मधूर गीत गाती हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई देती हैं. इस अवसर पर आप भी इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक विशेज और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी हरियाली तीज विश कर सकती हैं.

1- बारिश की बूंदें इस सावन में,

फैलाए चारों ओर हरियाली,

ये हरियाली का त्योहार ले जाए,

हर कर आपकी सब परेशानी...

हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

2- व्रत तीज का है,

बहुत ही मधुर प्यार का,

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया.

हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

3- कच्ची-पक्की नीम की निंबोली,

सावन जल्दी आयो रे,

म्हारो दिल धड़क जाए,

सावन जल्दी आयो रे...

हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

4- हरियाली तीज का त्योहार है,

गुजियों की बहार है,

पेड़ों पर पड़े हैं झूले,

दिलो में सबके प्यार है.

हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

5- मेरा मन झूम-झूम नाचे,

गाए तीज के हरियाले गीत,

आज पिया संग झूलेंगे,

संग में मनाएंगे हरियाली तीज.

हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हरियाली तीज के दिन बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है. इस बार रवि योग में हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है, जिसे पूजा-पाठ और धर्म-कर्म के लिए बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है. 31 जुलाई की दोपहर 02.20 बजे से 1 अगस्त की सुबह 06.04 बजे तक रवि योग रहेगा. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है.