Hariyali Teej 2021 Wishes in Hindi: महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज (11 अगस्त 2021) हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का पर्व हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन अधिकांश महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा करती हैं. हरियाली तीज का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. दरअसल, सावन महीने में होना वाली बारिश के कारण पूरी पृथ्वी हरी-भरी हो जाती है, इसलिए इस तीज को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है.
हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस तीज को लेकर महिलाओं और कुंवारी कन्याओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है. हरियाली तीज के बेहद पावन अवसर पर इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेजेस और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर आप अपनी सखियों और सहेलियों को हैप्पी हरियाली तीज विश कर सकती हैं.
1- बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली,
ये हरियाली का त्योहार ले जाए,
हर कर आपकी सब परेशानी...
हैप्पी हरियाली तीज
2- व्रत तीज का है,
बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया.
हैप्पी हरियाली तीज
3- शिव-पार्वती की कृपा होगी,
मिलेगा उनका आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर हरियाली तीज,
आपको मिल जाए खुशियों की सौगात.
हैप्पी हरियाली तीज
4- तीज है उमंगों का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्योहार...
हैप्पी हरियाली तीज
5- कच्ची-पक्की नीम की निंबोली,
सावन जल्दी आयो रे,
म्हारो दिल धड़क जाए,
सावन जल्दी आयो रे...
हैप्पी हरियाली तीज
गौरतलब है कि नवविवाहित महिलाओं के लिए तीज का खास महत्व होता है. तीज पर नवविवाहित महिलाएं अपने मायके आती हैं और ससुराल से उन्हें नए वस्त्र, श्रृंगार और व्रत पूजन की सामग्री भेंट की जाती है. हरियाली तीज पर महिलाएं व्रत रखकर सोलह श्रृंगार करती हैं और फिर भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा करके वैवाहिक जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इसके साथ ही कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर की कामना से यह व्रत करती हैं.