Hariyali Teej 2021 Messages: हरियाली तीज की सखी-सहेलियों को इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, HD Images के जरिए दें शुभकामनाएं
हरियाली तीज 2021 (Photo Credits: File Image)

Hariyali Teej 2021 Messages in Hindi: सुहागन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए वैसे तो साल भर में कई व्रत रखती हैं, लेकिन भगवान शिव (Lord Shiva) के अतिप्रिय सावन महीने (Sawan Month) में मनाए जाने वाले हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej Vrat) का विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाई जाती है. इस साल हरियाली तीज 11 अगस्त 2021 (बुधवार) को मनाई जा रही है. अखंड सौभाग्य का यह पर्व सुहागन महिलाओं (Married Women) और कुंवारी कन्याओं के सबसे प्रिय पर्वों में से एक है. इस दिन जहां सुहागन महिलाएं व्रत रखकर, सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती से अपनी पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना करती हैं तो वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना से इस व्रत को करती हैं.

हरियाली तीज के व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इस व्रत का पालन करने से महिलाओं को सुखी-वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस खास अवसर पर महिलाएं एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देती हैं. आप भी अपनी सखी-सहेलियों को इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, एचडी इमेजेस के जरिए शुभकामनाएं दे सकती हैं.

1- झूम उठते हैं दिल सभी के,

इसके गीतों के तराने से,

जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क,

बस झूलने के बहाने से...

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

हरियाली तीज 2021 (Photo Credits: File Image)

2- हल्की-हल्की फुहार है,

ये सावन की बहार है,

संग पिया के झूलें आओ,

आज हरियाली तीज का त्योहार है!

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

हरियाली तीज 2021 (Photo Credits: File Image)

3- हरियाली तीज का त्‍योहार है,

गुझियों की बहार है,

पेड़ों पर पड़े हैं झूले,

दिलो में सबके प्यार है!

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

हरियाली तीज 2021 (Photo Credits: File Image)

4- मदहोश कर देती है,

हरियाली तीज की बहार,

गाता है ये दिल झूम कर,

जब झूलूं मैं सखियों के साथ!

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

हरियाली तीज 2021 (Photo Credits: File Image)

5- मेरा मन झूम-झूम नाचे,

गाए तीज के हरियाली गीत,

आज पिया संग झूलेंगे,

संग में मनाएंगे हरियाली तीज!

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

हरियाली तीज 2021 (Photo Credits: File Image)

इस दिन प्रात:काल उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें. हरियाली तीज पर व्रत करने वाली महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए. पूजा स्थल पर एक चौकी पर मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, भगवान गणेश, माता पार्वती की प्रतिमा बनानी चाहिए. फिर एक थाली में सुहाग की सामग्री सजाकर माता पार्वती को अर्पित करें. भगवान शिव की प्रिय चीजों को उन्हें पूजन के दौरान अर्पित करें. हरियाली तीज व्रत की कथा पढ़ें या सुनें और आखिर में भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें.