Happy Sita Navami 2020 Messages: सीता नवमी की सगे-संबंधियों को दें शुभकामनाएं, भेजें ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIF Wishes, Photo SMS, Wallpapers और कोट्स
सीता नवमी 2020 (Photo Credits: File Image)

Sita Navami 2020 Messages In Hindi: कहा जाता है कि त्रेतायुग में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को माता सीता का प्राकट्य धरती से हुआ था, इसलिए इस दिवस को सीता नवमी (Sita Navami) और जानकी नवमी (Janaki Navami) के तौर पर मनाया जाता है. आज देश में माता सीता का प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है. वाल्मिकी रामायण के अनुसार, एक बार मिथिला में भंयकर सूखा पड़ा था, जिससे राजा जनक बेहद परेशान हो गए थे. इस विकट स्थिति से निजात पाने के लिए ऋषियों ने उन्हें यज्ञ करने और धरती पर हल चलाने का सुझाव दिया. यज्ञ समाप्त होने के बाद जब राजा जनक ने धरती पर हल चलाया तो उन्हें धरती के भीतर से निकले सोने के संदूक में एक सुंदर कन्या मिली. उन्होंने उस दिव्य कन्या को सीता नाम देते हुए अपनी पुत्री के रूप में स्वीकार किया, जनक पुत्री होने के कारण माता सीता को जानकी भी कहा जाता है. भगवान श्रीराम (Lord Ram) की पत्नी और मिथिला के राजा जनक की पुत्री माता सीता (Mata Sita) को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है.

हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में सीता नवमी का भी खास महत्व बताया जाता है. सीता नवमी यानी जानकी नवमी पर माता सीता और श्रीराम की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी जानकी नवमी के शुभ अवसर पर इन प्यारे हिंदी फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ विशेज, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स और कोट्स के जरिए अपने सगे-संबंधियों को सीता नवमी की शुभकामनाएं (Happy Sita Navami Wishes) दे सकते हैं.

1- आज सीता नवमी का त्योहार है,

जगमगा रहा ये संसार है,

मां की आराधना में तल्लीन हो जाओ,

अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ.

सीता नवमी की शुभकामनाएं

सीता नवमी 2020 (Photo Credits: File Image)

2- मां सीता आपके जीवन में खुशियां लाएं,

माता सीता की सच्चे मन से पूजा करें,

सीता नवमी के पावन अवसर पर,

दुआ है कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे.

सीता नवमी की शुभकामनाएं

सीता नवमी 2020 (Photo Credits: File Image)

3- देश मना रहा है सीता नवमी का त्योहार,

आपको मिले उनका आशीर्वाद और प्यार,

धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,

दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार.

सीता नवमी की शुभकामनाएं

सीता नवमी 2020 (Photo Credits: File Image)

4- श्री राम जी आपके संसार में,

सुख की बरसात करें,

और दुखों का नाश करें,

माता सीता के आशीर्वाद से,

आपका घर आंगन सदा खुशहाल रहे.

सीता नवमी की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Sita Navami 2020 Wishes & Images: सीता नवमी पर प्रियजनों को इन मनमोहक हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Photos, Facebook Messages, Wallpapers के जरिए दें बधाई

सीता नवमी 2020 (Photo Credits: File Image)

5- आपको सीता नवमी की बहुत-बहुत बधाई,

प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,

लक्ष्मी स्वरूपा सीता हर परेशानी करें दूर,

सीता नवमी आपके लिए हो शुभ फलदायी.

सीता नवमी की शुभकामनाएं

सीता नवमी 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि लक्ष्मी स्वरूपा माता सीता का विवाह जगत के पालनहार श्रीहरि के सातवें अवतार भगवान श्रीराम से हुआ था. विवाह के बाद माता सीता और श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास झेलना पड़ा था. माता सीता आज भी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. माता सीता के जीवन से आज भी मानव जीवन को त्याग, बलिदान और समर्पण भाव की प्रेरणा मिलती है.