Happy Rose Day 2021 Greetings in Hindi: फरवरी महीने की शुरुआत होते ही फिजाओं में प्यार की खूशबू बिखर जाती है और युवाओं पर प्यार की खुमारी छा जाती है. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि इस महीने में दुनिया भर के कपल प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे मनाते हैं. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जाता है, लेकिन वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत 7 फरवरी से ही हो जाती है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे (Rose Day) मनाया जाता है. इस दिन एक-दूसरे से प्यार करने वाले युवा तोहफे के रूप में लाल गुलाब (Red Rose) का फूल देते हैं और अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. हालांकि मार्केट में कई रंगों के गुलाब उपलब्ध हैं और हर रंग एक खास रिश्ते को समर्पित है, लेकिन प्यार के लिए लाल गुलाब के फूल को तोहफे के रूप में दिया जाता है.
आज दुनिया भर के प्रेमी जोड़े रोज डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दौरान एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए कपल्स सरप्राइज और गिफ्ट्स की मदद लेते हैं, लेकिन अगर आप किसी कारण अपने प्यार से दूर हैं और मिल नहीं पा रहे हैं तो उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इन प्यारे ग्रीटिंग्स, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर हैप्पी रोज डे (Happy Rose Day) कह सकते हैं और इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं.
1- होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजरों से वो बात बन जाए,
इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का,
शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए.
हैप्पी रोज डे
2- मैंने भगवान से गुलाब मांगा,
उसने मुझे एक बगीचा दिया,
मैंने भगवान से एक बूंद मांगी,
उसने मुझे एक महासागर दिया,
मैंने भगवान से एक देवदूत मांगा,
उसने मुझे आपसे मिलाया.
हैप्पी रोज डे
3- बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कंबख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया.
हैप्पी रोज डे
4- जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुंदर गुलाब हो आप
हैप्पी रोज डे
5- प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.
हैप्पी रोज डे
बहरहाल, ऐसा नहीं है कि रोज डे आप सिर्फ अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ ही मना सकते हैं. अपने दोस्तों के साथ रोज डे सेलिब्रेट करने के लिए आप उन्हें पीले रंग का गुलाब दे सकते हैं. किसी को थैंक्स बोलना है तो आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते हैं. शांति के प्रतीक के तौर पर आप रोज डे पर सफेद रंग का गुलाब किसी को गिफ्ट कर सकते हैं.