Happy Raksha Bandhan 2020 Wishes: देशभर में 3 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का शुभ पर्व मनाया जाएगा. रक्षा बंधन के अवसर पर बहन अपने भाई (Brother and Sister) की कलाई पर राखी बांध कर उसको मिष्ठान खिलाती है और उसके अच्छी सेहत, लंबी उम्र और खुशहाल जीवन कामना करती हैं. बदले में भाई बहन को तोहफा दे कर उसकी रक्षा करने का वादा करता है. हिन्दू कैलंडर के अनुसार यह पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि मनाया जाता है. वैसे इस बार यह यह त्यौहार 03 अगस्त, सोमवार मनाया जाएगा. रक्षा बंधन का त्योहार बहन-भाई के अटूट प्यार का प्रतिक है. यह आपसी प्रेम और स्नेह का त्योहार है. रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के समय भद्राकाल और राहुकाल पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
इस समय देश और दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की चपेट में है, जिसके कारण लोगों का बाहर जाना और मिलना इस समय सुरक्षित नहीं है. सरकार ने भी देश में फैली इस महामारी को देखते हुए जनहित में दिशानिर्देश जारी किए हैं. इस समय जिनका परिवार जहां हैं वहीं रुका हुआ है, ऐसे में हमारा उनके पास या उनका हमारे पास आना मुमकिन नहीं. पर आप अपने भाई-बहनों को इस रक्षा बंधन के शुभ पर्व पर प्यार भरा मेसेज जरुर भेज सकते हैं. आप अपने भाई-बहन को यह संदेश सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से भेज सकते हैं. इस प्यार भरे हिंदी मैसेज को WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images, Shayari, SMS सेंड करें.
देखें हैप्पी रक्षा बंधन के खास मैसेज:-
1- रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल-रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाए प्यारी बहना,
देख इसे छलक उठी आंखें, भर आया मन.
हैप्पी रक्षा बंधन
2- बचपन की यादों का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,
भाई-बहन का परस्पर विश्वास है राखी,
भाई-बहन के अटूट रिश्ते की डोर है राखी.
हैप्पी रक्षा बंधन
3- बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
हैप्पी रक्षा बंधन
4- रिश्ता हम भाई-बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा...
हैप्पी रक्षा बंधन
5- याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करें बहना यही है जिंदगी का तराना.
हैप्पी रक्षा बंधन
गौरतलब है कि भाई-बहन के अटूट बंधन को लेकर कई कथाएं भी प्रचलित हैं. इस पर्व को सदियों से मनाया जा रहा है. इस दिन का भाई-बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन पूर्णिमा के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. बदल में भाई भी अपनी बहन को उपहार के साथ-साथ जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है.