Raksha Bandhan 2019 Wishes: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है रक्षाबंधन, भेजें ये Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, SMS, GIF, Wallpapers और दें शुभकामनाएं
रक्षाबंधन 2019 (Photo Credits: File Image)

Raksha Bandhan Hindi Messages: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के पर्व को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है. भाई-बहन (Brother and Sister) का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में से एक है और रक्षाबंधन का पावन पर्व उनके रिश्ते को खास बनाता है. इस दिन बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाई को राखी (Rakhi) बांधती हैं. सबसे पहले बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक और अक्षत लगाती हैं, फिर भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसे मीठा खिलाती हैं और फिर उसकी आरती उतारती हैं. इस दिन बहनें राखी बांधकर अपने भाई की लंबी उम्र के साथ उसके खुशहाल जीवन की दुआ करती हैं, बदले में भाई भी अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है. इस साल 15 अगस्त 2019 को रक्षाबंधन का पर्व (Raksha Bandhan Celebration) मनाया जा रहा है.

बेशक रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के लिए बेहद खास है, लेकिन कई ऐसे भाई-बहन हैं जो इस अवसर पर एक-दूसरे के साथ नहीं होते हैं. अगर आपकी बहन या भाई आपसे दूर हैं तो इस डिजिटल जमाने में आप अपने भाई या बहन को इन शानदार Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, SMS, GIF, Wallpapers को भेजकर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- भैया तुम जियो हजारों साल,

मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,

खुशियों की हो तुमपे बौछार,

यही दुआ करते हैं हम बार-बार.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2019 Messages: इन शानदार Wallpapers, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wishes, GIF, Shayaris को भेजकर अपने भाई या बहन से कहें हैप्पी रक्षाबंधन

रक्षाबंधन 2019 (Photo Credits: File Image)

2- राखी का त्योहार है आया,

खुशियों की बहार है लाया,

आज ये दुआ करते हैं हम,

भैया खुश रहो तुम हर दम.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रक्षाबंधन 2019 (Photo Credits: File Image)

3- बहन नहीं मांगती है सोने-चांदी के हार,

उसे तो सिर्फ चाहिए भाई का प्यार-दुलार,

देखो राखी का पावन त्योहार है आया,

अपने साथ प्यार की सौगात है लाया.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2019 Mehndi Designs: रक्षाबंधन के पर्व पर अपने हाथों में इन आसान तरीकों से बनाएं खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, देखें तस्वीरें और वीडियो

रक्षाबंधन 2019 (Photo Credits: File Image)

4- लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की शान,

रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान,

भाई-बहनों में बसती है एक-दूजे की जान,

भाई पूरे करता है बहनों के सारे अरमान.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रक्षाबंधन 2019 (Photo Credits: File Image)

5- मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,

भाई ने दिया इतना प्यार कि ये जीवन मैंने उस पर वारा,

मां ने दिया जन्म मगर, तुमने ही इस जीवन को संवारा,

दुआ है मेरी कि खुशियों से भर जाए उसका जीवन सारा.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2019 Gift Ideas: रक्षाबंधन के त्योहार को बनाएं यादगार, अपनी बहन को गिफ्ट करें ये खास चीजें

रक्षाबंधन 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि ढेर सारी मिठाइयों और स्वादिष्ट पकवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही धूमधाम से परिवार वालों के साथ मनाया जाता है, लेकिन अगर आप किसी वजह से अपने भाई या बहन से दूर हैं तो सुबह होने से पहले ही एक-दूसरे को फोन के जरिए मैसेज भेजकर राखी की बधाई दे सकते हैं.