मां दुर्गा की आराधना और भक्ति का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना करने का विधान है. इसके साथ ही नवरात्रि में नौ अलग-अलग रंगों का भी खास महत्व होता है, तभी तो भक्त इन दिनों खास रंगों के परिधान पहनते हैं. नवरात्रि में हर तरफ दूर्गा पूजा और डांडिया की धूम होती है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर मैसेजेस और मोबाइल एसएमएस के जरिए अपने चाहने वालों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते हैं.
शारदीय नवरात्रि में आप भी अपने दोस्तों, करीबी रिश्तेदारों और चाहने वालों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि के कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश.
1- हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईं,
होगी भक्तों की अब हर मुराद पूरी,
हरने सारे गमों को माता अपने द्वार आ गईं.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: Happy Navratri 2018: बेहद शुभ माने जाते हैं नवरात्रि के ये नौ रंग, जिससे प्रसन्न होती हैं मां दुर्गा
2- सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं.
3- पग-पग में आपके फूल खिले,
खुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना.
4- नव कल्पना,
नव ज्योत्सना,
नव शक्ति,
नव आराधना,
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.
5- मां का पावन पर्व आता है,
हजार खुशियां संग लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है.
शुभ नवरात्रि.
6- लाल रंग से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
कुमकुम भरे कदमों से मां आएं आपके दरबार,
मुबारक रहो आपको ये नवरात्रि का त्योहार.
7- सच्चा है मां शेरावाली का दरबार,
मैया करती हैं सब पर दया समान,
शान है मां की बड़ी निराली,
आप सभी को हैप्पी नवरात्री.
8- मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ कौन करेगा,
मां मेरे सभी दोस्तों को सलामत रखना,
वरना नवरात्रि में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा.
शुभ नवरात्रि.
यह भी पढ़ें: Navratri 2018: 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि