Happy Lohri 2021 Images & Wallpapers: हैप्पी लोहड़ी! (Happy Lohri) जी हां, पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आज (13 जनवरी 2020) लोहड़ी की धूम मची है. खेतों में लहलहाते फसलों की खुशी और प्रकृति के परिवर्तनों का जश्न मनाने के लिए इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि लोहड़ी (Lohri) पौष मास (Pausha Month) की समाप्ति और माघ मास की शुरुआत का प्रतीक होता है. लोहड़ी की रात साल की सबसे आखिरी लंबी रात होती है, क्योंकि इस पर्व के बाद से दिन बड़े होने लगते हैं. लोहड़ी के दिन दुल्ला भट्टी की कहानी सुनी जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मुगल काल में अकबर के शासनकाल के दौरान पंजाब में लड़कियों को अमीर सौदागरों को बेच दिया जाता था, तब दुल्ला भट्टी ने नायक बनकर लड़कियों की न सिर्फ रक्षा की, बल्कि हिंदू लड़कों से उनका विवाह भी कराया था, तब से लोहड़ी के दिन उनकी कहानी सुनने या सुनाने की परंपरा का पालन किया जा रहा है.
नए साल के पहले त्योहार लोहड़ी को मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन अग्नि के सामने ढोल-नगाड़े बजाए जाते हैं और लोग अग्नि के चारों तरफ जमकर डांस और भांगड़ा करते हैं. इस अवसर पर आप हैप्पी लोहड़ी के इन मनमोहक इमेजेस, वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ, फेसबुक विशेज, एचडी फोटोज के जरिए सबको बधाई दे सकते हैं.
1- हैप्पी लोहड़ी 2021
यह भी पढ़ें: Lohri 2021 Songs: इन पारंपरिक पंजाबी गीतों के साथ धूमधाम से मनाएं लोहड़ी का त्योहार (Watch Videos)
2- हैप्पी लोहड़ी 2021
3- हैप्पी लोहड़ी 2021
4- हैप्पी लोहड़ी 2021
5- हैप्पी लोहड़ी 2021
बहरहाल, पंजाबी संस्कृति के मुताबिक इसी महीने में फसलों की कटाई शुरू होती है. लोहड़ी एक ऐसा पर्व है जिसका नवविवाहित महिलाओं या फिर मां बनी महिलाओं को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार होता है. इस दिन लोग लोहड़ी की पवित्र अग्नि में गुड़, रेवड़ी, गजक, मूंगफली डालकर इसके चारों ओर चक्कर लगाते हैं. लोहड़ी के पारंपरिक गीत गाए जाते हैं और भांगड़ा करके फसलों के इस महत्वपूर्ण पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.