Lohri 2021 Songs: इन पारंपरिक पंजाबी गीतों के साथ धूमधाम से मनाएं लोहड़ी का त्योहार (Watch Videos)
हैप्पी लोहड़ी 2021 (Photo Credits: Instagram)

Lohri 2021 Songs: कोरोना महामारी (Corona Virus Pandemic) के चलते साल 2020 दुनियाभर के लोगों लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ, लेकिन नए साल के आगमन के साथ लोग खुशियों की उम्मीद कर रहे हैं. साल का पहला त्योहार लोहड़ी (Lohdi) मनाने के लिए लोग पूरी तरह से तैयार हैं. पंजाब, हरियाणा के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में लोहड़ी के त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस त्योहार को 13 जनवरी यानी मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से एक दिन पहले मनाया जाता है. मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर इस त्योहार का उल्लास रहता हैं. हिंदुओं के लिए यह त्योहार बहुत शुभ और महत्वपूर्ण है.

लोहड़ी का त्योहार किसानों की नई फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाता है. लोहड़ी के दिन जलाई जाने वाली आग से लोग प्रार्थना करते हैं कि इस आग में उनके सारे दुःख, दर्द और तकलीफ जलकर राख हो जाए और उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाए. लोहड़ी का त्योहार पंजाबी लोग धूमधाम से मनाते हैं. पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी के त्योहार की अलग ही धूम होती हैं.

इस दिन पंजाबी समुदाय एक साथ मिलकर ढोल ताशे के नाद पर गिद्दा और भांगड़ा नृत्य करते हैं. इस त्योहार में लोग घर के सामने खुले आंगन में अग्नि प्रज्वलित करते हैं और आग में  तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली, सूखे मेवे का भोग अग्नि में दिया जाता है और अपने सुखी जीवन की प्रार्थना करते हैं. इस त्योहार पर दोस्त, परिजन और रिश्तेदार सभी साथ मिलकर नाचते हैं और एक दुसरे को  शुभकामनाएं देते हैं. लोहड़ी के त्योहार के शुभ अवसर पर आप भी इन पंजाबी गानों पर जमकर नाच सकते हैं. यह भी पढ़े: Happy Lohri Messages 2021: लोहड़ी के शुभ पर्व पर WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers के जरिए मैसेज भेजकर अपने रिश्तेदारों को दें बधाई 

सुंदर मुंदरिये गाना: 

सुंदर मुंदरिया के अलावा, लोग विभिन्न पंजाबी लोकगीत और पारंपरिक गीतों पर नाचते हैं:

अपना पंजाब सॉन्ग:

लोहड़ी के इस खास मौके पर पंजाबी समुदाय के लोग सरसों का साग और मक्के दी रोटी का एकसाथ मिलकर स्वाद लेते हैं.  यह त्योहार नवजात बच्चों और नए शादी शुदा जोड़ों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन हाथ जोड़कर लोहड़ी माता से अच्छे और सुखी जीवन की कामना करते हैं.