Happy Ganesh Chaturthi 2020 Messages In Hindi: साल भर के इंतजार के बाद आखिरकार वो घड़ी आ ही गई है, जब भक्तों के लाडले गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) घर-घर पधारने वाले हैं. इस साल गणेशोत्सव (Ganeshotsav) यानी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का महापर्व 22 अगस्त 2020 (शनिवार) को पड़ रहा है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार यह पावन तिथि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को आती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी पावन तिथि पर देवताओं में प्रथम पूजनीय गणेश जी (Lord Ganesha) का जन्म हुआ था. वैसे तो इस त्योहार को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम देखते ही बनती है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस प्रकोप के कारण गणेशोत्सव की रौनक कुछ फीकी पड़ गई है, लेकिन भक्तों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा है.
गणेश चतुर्थी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज हो जाता है और अनंत चतुर्दशी के दिन इस उत्सव का समापन होता है. गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा के आगमन की लोग एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं. आप भी इस अति पावन अवसर पर अपने सगे-संबंधियों को गणेश जी के इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस, कोट्स और एचडी वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं (Happy Ganesh Chaturthi) दे सकते हैं.
1- आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
2- आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जीवन में जब भी कोई मुसीबत आए आप पर,
तो भगवान गणेश हमेशा आपके साथ हों.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
3- आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
4- गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी गणपति के द्वार जाता है,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
5- भगवान श्री गणेश की कृपा,
हर दम उनके भक्तों पर बनी रहे,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कभी कोई गम.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
कहा जाता है कि जिन घरों में गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा का स्वागत किया जाता है और 10 दिन तक उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है, उन घरों में गणपति बप्पा की विशेष कृपा होती है. गणपति बप्पा की भक्ति से भक्तों के जीवन के सारे संकट दूर होते हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. हालांकि लोग अपनी क्षमता और मान्यता के अनुसार अपने घरों में बप्पा की प्रतिमा स्थापित करते हैं.