Ganeshotsav 2020 Rangoli Designs: गणेशोत्सव की शुभकामनाएं! (Happy Ganesh Utsav) जी हां, तमाम गणेश भक्तों का इंतजार अब खत्म होने को है और गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) का भक्तों के बीच आगमन होने वाला है. इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) 22 अगस्त 2020 (शनिवार) को पड़ रही है. भले ही कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण सार्वजनिक तौर पर गणेशोत्सव धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है, लेकिन घरों में बप्पा की प्रतिमा की स्थापना करने वाले लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. गणेश चतुर्थी के लिए लोग कई दिन पहले से ही घरों को डेकोरेट (Ganeshotsav Decorations) करने में जुट जाते हैं. इस उत्सव को खास बनाने के लिए घरों में तरह-तरह के लजीज पकवान बनाए जाते हैं, मिठाई और मोदक बनाए जाते हैं. इसके साथ ही घर के मुख्य द्वार पर गणपति बप्पा के स्वागत के लिए मनमोहक रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है.
दरअसल, किसी भी त्योहार या खास अवसर पर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए गणेशोत्सव के लिए घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. अगर आप गणेश चतुर्थी के लिए लेटेस्ट रंगोली डिजाइन (Latest Rangoli Designs) की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं गणपति डॉट रंगोली से लेकर फ्री स्टाइल पैटर्न तक की तस्वीरें और ट्यूटोरियल वीडियो...
गणेश चतुर्थी के लिए ईजी रंगोली डिजाइन
View this post on Instagram
गणेश जी की डॉट वाली रंगोली
गणपति कोलम रंगोली डिजाइन
View this post on Instagram
गणेश चतुर्थी स्पेशल रंगोली डिजाइन
गणेश चतुर्थी सिंपल कलरफुल रंगोली
View this post on Instagram
गणपति फ्लोरल रंगोली डिजाइन
गौरतलब है कि इस साल गणेशोत्सव का पर्व 22 अगस्त (गणेश चतुर्थी) से 1 सितंबर (अनंत चतुर्दशी) तक मनाया जाएगा. आप गणपति बप्पा की छवियों वाले मनमोहक रंगोली डिजाइन्स के जरिए गणेशोत्सव को खास बना सकते हैं, इसलिए बप्पा के आगमन से पहले अपने घर के मुख्य द्वार पर इनमें से अपनी पसंद के अनुसार रंगोली के डिजाइन बनाएं और इस पर्व की शुभता को बढ़ाएं.