Ganesha E-Invitation Messages In Hindi: गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए दोस्तों-रिश्तेदारों को अपने घर करें आमंत्रित, WhatsApp, Facebook, Instagram और Twitter के जरिए भेजें ये ई-इनविटेशन कार्ड
गणेश चतुर्थी 2020 ई-इनविटेशन (Photo Credits: File Images)

Ganpati E-Invitation Cards Messages In Hindi: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा, इसके साथ ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत भी हो जाएगी. वैसे तो पूरे देश में गणेशोत्सव का पर्व मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इस उत्सव की धूम देखते ही बनती है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chatruthi) से अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) तक मनाए जाने वाले इस पर्व के दौरान हर कोई गणेश की जी भक्ति में सराबोर नजर आता है और हर तरफ गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की ही गूंज सुनाई देती है. सार्वजिनक पंडालों के साथ-साथ भक्त अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमाओं को स्थापित करते हैं और पूरे दस दिन तक उनकी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते गणेशोत्सव का आयोजन भव्य और सार्वजनिक तौर पर नहीं किया जाएगा.

गणेश चतुर्थी के दिन अगर आपके घर में गणपति बप्पा पधार रहे हैं और कोरोना संकट के चलते आप अधिक लोगों को घर नहीं बुला सकते हैं तो उन्हें ई-इनविटेशन भेजकर वर्चुअल गणेशोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे सकते हैं. साथ ही अगर आप अपने दोस्तों-प्रियजनों को अपने घर पर आमंत्रित करना चाहते हैं तब भी इन खूबसूरत ई-इनविटेशन कार्ड को फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, ट्विटर के जरिए भेजकर उन्हें इनवाइट कर सकते हैं.

1- गणेश चतुर्थी की बधाई

नमस्कार,

हम इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने की योजना बना रहे हैं और जब आप सह-परिवार हमारे निवास स्थान -------------पर 22/08/2020 के शुभ दिन आकर हमारे साथ यह पर्व मनाएंगे तो यह उत्सव सही मायनों में यादगार बन जाएगा. कृपया इस निमंत्रण को स्वीकार करें.

निमंत्रक-

(-------------)

गणेश चतुर्थी 2020 ई-इनविटेशन (Photo Credits: File Images)

2- हैप्पी गणेश चतुर्थी

हम आपको सह-परिवार अपने निवास स्थान पर गणेश चतुर्थी के उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं. आप गणपति बप्पा की आरती के लिए हमारे साथ वर्चुअल तरीके से भी जुड़ सकते हैं.

समय: दोपहर 12.00 बजे से रात 08.00 बजे तक.

लिंक के लिए यहां क्लिक करें.

गणेश चतुर्थी 2020 ई-इनविटेशन (Photo Credits: File Images)

3- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

प्यारे दोस्त,

मैं------------ आपको गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने घर आमंत्रित कर रहा हूं. कृपया अपने पूरे परिवार के साथ आएं और हमारे परिवार के साथ मिलकर यह उत्सव मनाएं. आपकी मौजूदगी से हमारा यह पर्व बेहद खास हो जाएगा.

तारीख- (-------------)

पता- (-------------)

गणेश चतुर्थी 2020 ई-इनविटेशन (Photo Credits: File Images)

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी कब है? जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और गणेशोत्सव का महत्व

4- हैप्पी गणेश चतुर्थी

प्रिय,

प्रथम पूजनीय गणेश जी की उपस्थिति से भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं. हम अपने आवास पर आयोजित गणेश चतुर्थी उत्सव में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित करते हैं. हमारा ये निमंत्रण स्वीकार करें.

तारीख- (-------------)

पता- (-------------)

गणेश चतुर्थी 2020 ई-इनविटेशन (Photo Credits: File Images)

5-  शुभ गणेश चतुर्थी

नमस्कार!

मैं आपको अपने निवास स्थान पर 22/08/2020 के दिन गणेश चतुर्थी के लिए आमंत्रित करता हूं, ताकि आपके परिवार के साथ मेरा पूरा परिवार इस पर्व को धूमधाम से मना सके. ढेर सारे प्यार और इस निमंत्रण पत्र के जरिए मैं आपको सह-परिवार इस उत्सव में शामिल होने के लिए न्योता भेज रहा हूं, इसे स्वीकार कर मेरा मान बढ़ाएं.

पता: --------------

समय: ------------

गणेश चतुर्थी 2020 ई-इनविटेशन (Photo Credits: File Images)

गौरतलब है कि गणेशोत्सव को लेकर कई दिन पहले से ही लोग तैयारियों में जुट जाते हैं. अपने घरों की साफ-सफाई करके गणपति बप्पा के स्वागत के लिए खास सजावट करते हैं. गणेश चतुर्थी के दिन भक्त गाजे-बाजे के साथ गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाते हुए गणेश जी की प्रतिमा को घर लाकर स्थापित करते हैं. उन्हें तरह-तरह के पकवान भोग के रूप में अर्पित किए जाते हैं. इसके साथ ही गणेश जी को उनके प्रिय मोदक और लड्डूओं का भोग भी लगाया जाता है. रोजाना नियमित रूप से गणेश जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है और दोस्तों-रिश्तेदारों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रित भी किया जाता है.