Happy Flirting Day 2022 Wishes in Hindi: एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) के दौरान फ्लर्टिंग डे (Flirting Day) हर साल 18 फरवरी को मनाया जाता है. दरअसल, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाने के बाद 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मजाक-मस्ती के लिहाज से एंटी-वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन अपने प्रेमी-पार्टनर या फिर दोस्तों से फ्लर्ट (Flirt) यानी इश्कबाजी का मजा लिया जाता है. यह दिन उन सिंगल लोगों को भी सुनहरा मौका देता है, जो अपने परिचितों के साथ फ्लर्ट करना चाहते हैं. फ्लर्टिंग एक ऐसी कला है, जिसके जरिए आप स्मार्ट तरीके से सामने वाले का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं. इसके साथ ही हेल्दी फ्लर्टिंग के जरिए आप अपने रिलेशनशिप को एनर्जेटिक और मजेदार बनाए रख सकते हैं. हालांकि फ्लर्टिंग (Flirting) उन्हीं से करना चाहिए जिन्हें आप जानते हैं, क्योंकि किसी अपरिचित से फ्लर्ट करना आपको भारी भी पड़ सकता है.
फ्लर्टिंग डे पर इश्कबाजी करने का लुत्फ उठाइए, लेकिन याद रखें यह महज मजाक तक ही सीमित हो और अपने जान-पहचान के लोगों के साथ फ्लर्टिंग की कोशिश की जाए. अगर आप भी इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो अपने दोस्त, पार्टनर या किसी परिचित को इन मजेदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और एचडी इमेजेस के जरिए हैप्पी फ्लर्टिंग डे विश कर सकते हैं.
1-आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे ख्यालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूं आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है.
हैप्पी फ्लर्टिंग डे
2- आंखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,
फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम.
हैप्पी फ्लर्टिंग डे
3- सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो.
हैप्पी फ्लर्टिंग डे
4- मेरी यादों में तुम हो या मुझमें ही तुम हो,
मेरे ख्यालों में तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे बार-बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो.
हैप्पी फ्लर्टिंग डे
5- करनी है खुदा से दुआ कि,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
जिंदगी में मिले सिर्फ तू,
या फिर जिंदगी न मिले.
हैप्पी फ्लर्टिंग डे
बहरहाल, फ्लर्टिंग डे किसी को भी यह इजाजत नहीं देता है कि वह किसी के भी साथ और किसी भी जगह पर फ्लर्ट कर सकता है. अगर आप किसी को दिल से पसंद करते हैं और उनसे अपनी दिल की बात कहना चाहते हैं तो उनके साथ हेल्दी फ्लर्ट करके उन्हें संकेत देकर अपने नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि इस दिवस को मनाने की शुरुआत कैसे हुई और इसका इतिहास क्या है? इसके बारे में तो जानकारी नहीं है, लेकिन एंटी-वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन इसे लोग अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं.