Engineer's Day 2020 Wishes: हर साल 15 सितंबर को देश के इंजीनियर्स (Engineer's) को उनके योगदान और कार्यों के प्रति सम्मान देने के लिए इंजीनियर्स डे (Engineer's Day) मनाया जाता है. आपको बता दें कि महान सिविल इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya) की जयंती पर भारत में Engineer's Day मनाया जाता है. आपको बता दें कि जिस तरह शिक्षको को सम्मान देने के लिए टीचर्स डे, डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए डॉक्टर्स डे, माता को सम्मानित करने के लिए मदर्स डे और पिता को सम्मानित करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है. ठीक उसी तरह देश के विकास में अहम योगदान देने वाले इंजीनियर्स के सम्मान में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है.
अगर आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार या करीबी इंजीनियर है तो इस खास मौके पर आप उन्हें इंजीनियर्स डे की बधाई जरूर दें. इंजीनियर्स डे पर आप इन शानदार WhatsApp Stickers, Faceboook Greetings, GIF, SMS और Wallpapers के जरिए शुभकामनाएं (Engineer's Day 2019 Wishes In Hindi) दे सकते हैं.
1- हर इंसान इंजीनियर है, कुछ मकान बनाते हैं,
कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं तो कुछ मशीन बनाते हैं,
और हम जैसे लोग उनकी कहानियों को,
स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
2- चार साल, 40 विषय,
4 हजार असाइनमेंट, 4 हजार घंटे,
एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता है,
ऐसा सिर्फ एक इंजीनियरिंग का छात्र कर सकता है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
3- जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता,
जो नीचे गिरने से नहीं घबराता,
जो एग्जाम से खौफ नहीं खाता,
वही असल इंजीनियर है होता.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
4- जो खिलौने के टूटने से नहीं रोता,
जो फेल होने से घबराता नहीं,
जो दिन में सोता और रात में जागता,
वो उल्लू नहीं, आज का इंजीनियर है कहलाता.
हैप्पी इंजीनियर्स डे यह भी पढ़ें: Engineer's Day 2019: भारत के महान इंजीनियर विश्वेश्वरैया की याद में मनाया जाता है इंजीनियर्स डे, जानिए इस दिवस का महत्व
5- दिलों में अपनी बेताबियां,
नजर में ख्वाबों की बिजलियां,
और 4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो,
तो इसका मतलब है कि तुम इंजीनियर हो.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
गौरतलब है कि मानव जीवन में रचनात्मक परिवर्तन लाने के लिए इस दिन इंजीनियर्स को बधाई दी जाती है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हमारे देश के युवाओं को इंजीनियरिंग करियर के प्रति प्रेरित करना और जिन इंजीनियरों ने देश के उत्थान और विकास में अपना योगदान दिया है उनकी सराहना करना है. इस दिन देशभर के इंजीनियरों के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.