Hal Shashthi 2021 HD Images: हैप्पी हल षष्ठी! इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIFs, Wallpapers को भेजकर दें बलराम जयंती की बधाई
बलराम जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

Hal Shashthi 2021 HD Images: आज (28 अगस्त 2021) शेषनाग के अवतार (Sheshnag) और श्रीकृष्ण  (Lord Krishna) के बड़े भाई बलराम जी की जयंती मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जयंती (Balaram Jayanti) का पर्व मनाया जाता है, जिसे हल षष्ठी (Hal Shashthi), ललही छठ, हरछठ व्रत, चंदन छठ, तिनछठी, तिन्नी छठ, ललही छठ, कमर छठ या खमर छठ जैसे कई नामों से जाना जाता है. बलराम जी को हलधर यानी हल धारण करने वाला माना जाता है, इसलिए उनके जन्मोत्सव को हल षष्ठी के नाम से जाना जाता है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उसकी अच्छी सेहत की कामना से निर्जल व्रत करती हैं.

जिन महिलाओं को संतान नहीं है वो संतान प्राप्ति की कामना से हल षष्ठी का व्रत रखती हैं और जिनकी संतान है वो उसकी दीर्घायु के लिए यह व्रत करती हैं. हल षष्ठी यानी बलराम जयंती के इस अति पावन और शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ और वॉलपेपर्स को भेजकर हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- ललही छठ की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

2- बलराम जयंती 2021

बलराम जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

3- हल षष्ठी 2021

बलराम जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी बलराम जयंती 2021

बलराम जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

5- हैप्पी हल षष्ठी

बलराम जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जल रहकर व्रत करती हैं और हलधारी बलराम जी की विधि-विधान से पूजा करती हैं. हालांकि व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए इस दिन गाय के दूध या दूध से बनी चीजों का इस्तेमाल वर्जित माना जाता है. इस दिन केवल भैंस के दूध और पसाई धान के चावल का उपयोग किया जाता है. पूजन में महुआ का इस्तेमाल किया जाता है और पूजन के बाद भैंस के दूध से बने दही और महुआ को पलाश के पत्तों पर रखकर उसका सेवन करके व्रत का समापन किया जाता है.