Guru Purnima 2021 HD Images: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के प्रकोप के बीच आज (24 जुलाई 2021) गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का त्योहार मनाया जा रहा है. दरअसल, आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर लोग अपने गुरु या टीचर के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करते है. आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima) को वेद व्यास पूर्णिमा (Ved Vyas Purnima) के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसी पावन तिथि पर महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. महाभारत की रचना, चारों वेदों और 18 पुराणों की रचना का श्रेय भी सनातन संस्कृति के महान विद्वान महर्षि वेद व्यास जी को ही जाता है. इस खास अवसर पर हर शिष्य अपने-अपने गुरु की विशेष पूजा करता है और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान व मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करता है.
हिंदू धर्म में गुरु को भगवान से भी बढ़कर दर्जा दिया गया है, क्योंकि गुरु ने ही हमें ईश्वर का ज्ञान कराया है, इसलिए इस दिन हर शिष्य अपने गुरु के प्रति सम्मान प्रकट करता है. आप भी गुरु पूर्णिमा की इस पावन तिथि पर इन मनमोहक एचडी इमेसेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो विशेज, जीआईएफ और वॉलपेपर्स को भेजकर इस पर्व की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- गुरु पूर्णिमा 2021
2- हैप्पी गुरु पूर्णिमा
3- शुभ गुरु पूर्णिमा
4- गुरु पूर्णिमा की बधाई
5- गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
आषाढ़ मास की पूर्णिमा को सभी पूर्णिमाओं में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. महर्षि के जन्म दिन पर हर कोई अपने गुरुजनों, महापुरुषों, माता-पिता और श्रेष्ठजनों के लिए कृतज्ञता व आभार व्यक्त करते हैं. इस दिन गुरुओं और बड़ों के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया जाता है. इसके साथ ही इस दिन गुरु पूजन की परंपरा निभाई जाती है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती है, इसलिए हर इंसान के जीवन में गुरु का काफी महत्व होता है.