Guru Gobind Singh Ji Prakash Parv 2021 Messages: प्रकाश के इस पर्व पर अपने परिजनों यह WhatsApp Messages, Prakash Utsav Photos, SMS, Quotes, Status और GIFs भेजकर दें बधाई
Guru Gobind Singh Jayanti (File Image)

Guru Gobind Singh Ji Prakash Parv 2021 Messages: आज सिंखों के दसवे गुरु 'गुरु गोबिंद सिंह' जी (Guru Gobind Singh Ji) की 354वीं जयंती मनाई जा रही है. नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती आज ही है. शुभ दिन को प्रकाश उत्सव (Prakash Utsav), प्रकाश पर्व (Prakash Parv) और गुरु गोविंद सिंह (Guru Gobind Singh) जी गुरपुरब के रूप में भी जाना जाता है. गुरु गोबिंद सिंह सिखों के दसवें गुरु माने जाते हैं. गोविंद सिंह जी का जन्म पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को 22 दिसंबर 1966 में पटना बिहार में हुआ था. यह स्मरणोत्सव दुनियाभर के सिखों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. उनके पिता गुरु तेग बहादुर की मृत्यु के उपरान्त 11 नवंबर 1675 को सिर्फ 9 साल की उम्र में सिखों के गुरू बने. इस पर्व दिन सिख समुदाय के लोग इसे खास बनाने के लिए अपने परिजनों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं, गुरु गोविंद सिंह गुरुपाराब 2021 मैसेज, गुरु गोबिंद सिंह जयंती व्हाट्सएप स्टिकर और फेसबुक इमेज द्वारा बधाई और शुभकामना संदेश भेजते हैं. आज हम भी इस पर्व पर आपके लिए गुरु गोबिंद सिंह जी का कुछ खास संदेश लाए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को भेज कर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

दुनियाभर के सिख 10 गुरुपुरबों का जयंती मनाते हैं, जिन्होंने सिख धर्म के प्रति महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. गुरु गोबिंद सिंह अंतिम सिख गुरु थे जिन्हें आध्यात्मिक गुरु, योद्धा, कवि और दार्शनिक के रूप में जाना जाता था. वह 9 साल की छोटी उम्र में एक सिख नेता बन गए थे, जब उनके पिता गुरु तेग बहादुर को औरंगजेब ने मार दिया था. उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) को पूरा करने और खालसा के गठन में प्रमुख भूमिका निभाई है. उन्होंने सिखों को गुरु ग्रंथ साहिब को अपना गुरु मानने का निर्देश दिया था. तब से गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का स्थायी गुरु माना जाता है. गुरु गोबिंद सिंह ने सिखों के लिए पंज कक्के निर्धारित किए हैं. ये पांच चीजें लंबे बाल, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघी है इन्हें पांच ककार ’कहा जाता है, जिन्हें पहनना सभी सिखों के लिए अनिवार्य है. इसी के साथ उन्होंने ने ही 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह' का उच्चारण किया था. अगर आप भी अपने दोस्तों को गुरु गोविन्द सिंह की जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए HD Photos, GIF Greetings, WhatsApp Stickers भेजकर दे सकते है.

Guru Gobind Singh Jayanti (File Image)

WhatsApp Message Reads: अपने प्रियजनों, दोस्तों और परिवार के साथ गुरुपर्व मनाएं और गुरु गोबिंद सिंह जी के दिव्य प्रेम और आशीर्वाद का आनंद लें. हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती!!

Guru Gobind Singh Jayanti (File Image)

WhatsApp Message Reads: मई गुरु गोबिंद सिंह जी आपको और आपके परिवार को खुशी, शांति, और अनंत काल के लिए खुशी; वह हमें एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित कर सकता है. हैप्पी गुरपुरब!!

Guru Gobind Singh Jayanti (File Image)

WhatsApp Message Reads: बाजन वाले, कलगीधर पीता, धन श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी दे आगमण पूरब दी सरबत नू लख लख बधाइयां है जी!!

Guru Gobind Singh Jayanti (File Image)

WhatsApp Message Reads: इस गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आपको मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं. हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती!!

Guru Gobind Singh Jayanti (File Image)

WhatsApp Message Reads: बाजन वाले, कलगीधर पीता, धन श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी दे आगमण पूरब दी सरबत नू लख लख बधाइयां है जी!!

Guru Gobind Singh Jayanti (File Image)

WhatsApp Message Reads: आप सब परिवार नू, धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी दे प्रकाश उत्सव डियान, लख लख बधाइयां होवन जी!!

देखें वीडियो:

सिख समुदाय के लोग गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशपर्व यानी जन्‍मोत्‍सव धूमधाम से मनाते है. इस दिन विभिन्न प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाता है. सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी का जन्‍म पौष शुक्ल सप्तमी संवत् 1723 विक्रमी को हुआ था. इस बार यह तिथि नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक 20 जनवरी को है. मुख्यतः सिख समुदाय के लोग गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशपर्व यानी जन्‍मोत्‍सव धूमधाम से मनाते है. इस दिन विभिन्न प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाता है. हमारी ओर से आप सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं!