इस साल गुरु गोबिंद सिंह जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti ) 20 जनवरी को मनाई जा रही है. गुरु गोविंद सिंह सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे. गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिन दिसंबर या जनवरी महीने में पड़ता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके जन्मदिन की गणना हिंदू बिक्रमी कैलेंडर के अनुसार की जाती है जो चंद्र कैलेंडर पर आधारित है. सिख धर्म के अनुयायियों के साथ-साथ हिंदू धर्म को मानने वाले मूल निवासी भी इस दिन को शुभ मानते हैं. वीरता और साहस के प्रतीक गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष माह के शुक्ल पक्ष के सातवें दिन पटना, बिहार में हुआ था. गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन को प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) को पूरा करने और खालसा के गठन में प्रमुख भूमिका निभाई है. उन्होंने सिखों को गुरु ग्रंथ साहिब को अपना गुरु मानने का निर्देश दिया था. तब से गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का स्थायी गुरु माना जाता है. गुरु गोबिंद सिंह ने सिखों के लिए पंज कक्के निर्धारित किए हैं. ये पांच चीजें लंबे बाल, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघी है इन्हें पांच ककार ’कहा जाता है, जिन्हें पहनना सभी सिखों के लिए अनिवार्य है.
गुरु गोविंद सिंह ने संत और सैनिक दोनों के रूप में महान कद प्राप्त किया. वह एक बुद्धिजीवी भी थे और उन्होंने कई शक्तिशाली आध्यात्मिक रचनाएं लिखीं, जो लोगों में एक मार्शल आत्मा का संचार करती हैं. गुरु गोविंद सिंह जयंती को लोग बहुत धूम धाम से और उनकी प्रेरक बातों को याद कर मनाते हैं. इस शुभ दिन सभी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों को गुरु गोविन्द सिंह की जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए HD Photos, GIF Greetings, WhatsApp Stickers भेजकर दे सकते है. यह भी पढ़ें: Guru Gobind Singh Jayanti 2020: पटना साहिब में हुआ था सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह का जन्म, यहां आज भी मौजूद हैं उनकी ये चीजें
1. आशीष सदा रहे तेरी,
तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
2. राज करेगा खालसा, बाकि रहे ना कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
3. वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!
4. गुरु गोबिंद तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!
5. गुरु गोविंद सिंह आपको
अपने जीवन के सारे लक्ष्य
पाने के लिए प्रेरित करें
उनका आशीर्वाद सदा
आप पर बना रहे.
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!
सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी का जन्म पौष शुक्ल सप्तमी संवत् 1723 विक्रमी को हुआ था. इस बार यह तिथि नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक 20 जनवरी को है. मुख्यतः सिख समुदाय के लोग गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशपर्व यानी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते है. इस दिन विभिन्न प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाता है. हमारी ओर से आप सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं!