Guru Gobind Singh Jayanti Greetings 2021: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर ये HD Photos, GIF, WhatsApp Stickers भेजकर दें शुभकामनाएं
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधा, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

गुरु गोविंद सिंह जयंती को गुरुपुरब (Gurpurab) और प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के रूप में भी जाना जाता है. यह पर्व सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन को चिह्नित करता है. गुरु गोबिंद सिंह एक सिख गुरु, आध्यात्मिक गुरु, योद्धा, कवि और दार्शनिक थे. इस दिन को जनवरी या दिसंबर के महीने में मनाया जाता है. गुरु गोविंद सिंह का जन्म 22 दिसंबर, 1666 को पटना, बिहार, भारत में हुआ था. यह दिन पूरे भारत में मनाया जाता है और दुनिया भर के सिख गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाते हैं. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार गुरु गोबिंद सिंह जयंती हर साल दिसंबर या जनवरी में होती है. नानकशाही कैलेंडर के अनुसार इस साल 20 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्मदिन मनाया जाएगा.

इस दिन भक्त गुरुद्वारे में अरदास करते हैं और वाहे गुरु से सुख समृद्धि की प्रार्थना करते हैं. इस दिन गुरुद्वारे में लंगर लगता है और कढ़ा प्रसाद भी बंटता है. आइए इस वर्ष गुरु गोविंद सिंह का जन्मदिवस मनाते हैं और उनकी शिक्षाओं का प्रसार करते हैं. गुरपुरब 2021 विशेज और मैसेजेस शेयर कर परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां मनाते हैं. नीचे गुरु गोबिंद सिंह जयंती के शुभकामना संदेश दिए गए हैं, इन्हें आप फेसबुक, HD Photos, GIF, WhatsApp Stickers के जरिए भेजकर बधाई दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Guru Gobind Singh Jayanti 2020 Messages: गुरु गोबिंद सिंह जयंती के शुभ अवसर पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Wishes, GIF Images, Photo SMS, Wallpapers भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

1. आप सब परिवार नु

धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी

ते प्रकाश पर्व उत्सव दी यां

लख लख वधाईयां!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

2. खुशियों से आपका जनम जनम का साथ हो,

हर किसी की जुबान पर आपकी की बात हो,

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो

आपके सर पर गुरु गोविंद सिंह जी का हाथ हो

गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3. सतगुरु सब दे काज संवारे"

आप सब को दसवें सिख गुरु,

गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की

हार्दिक बधाइयां"

गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4. मेरी गुरु गोविंद सिंह जी से कामना है की,

आपके सारे सपने पूरे हो. वाहे गुरु जी

आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें.

गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

5. आप सब को दसवें सिख गुरु,

गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की

हार्दिक बधाइयां"

गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

पटना साहिब में जन्मे गुरु गोविन्द सिंह के पिता का नाम गुरु तेग बहादुर और माता का नाम गुजरी था. उनके पिता सिखों के 9वें गुरु थे. गुरु गोबिंद सिंह जी को बचपन में गोबिंद राय के नाम से बुलाया जाता था. गुरु गोविंद सिंह ने जीवन जीने के पांच सिद्धांत दिए हैं जिन्हें पंच ककार कहा जाता है. ये पांच चीजें हैं- केश, कड़ा, कृपाण, कंघा और कच्छा है, सिखों को इन्हें धारण करना अनिवार्य है.