Gowri Habba 2021 Wishes: गौरी हब्बा के खास अवसर पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings और Wallpapers
गौरी हब्बा 2021 (Photo Credits: File Image)

Gowri Habba 2021 Wishes: आज (9 सितंबर 2021) सुहागन स्त्रियां हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का पर्व मना रही हैं, जबकि गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से एक दिन पहले मनाए जाने वाले इस पर्व को दक्षिण भारत में गौरी हब्बा (Gowri Habba) के तौर पर मनाया जाता है. गौरी हब्बा विशेष रूप से कर्नाटक (Karnataka), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, गौरी हब्बा भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. गौरी हब्बा देवी गौरी को समर्पित है और महिलाएं माता गौरी यानी पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए स्वर्ण गौरी व्रत का पालन करती हैं. व्रत और पूजन करके महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी पार्वती कैलाश से पृथ्वी पर अपने माता-पिता के घर आती हैं.

गौरी हब्बा का पर्व भारत में हरतालिका तीज उत्सव के साथ मेल खाता है. लोग अक्सर गौरी हब्बा की बधाई देने के लिए शुभकामना संदेशों की तलाश में लग जाते हैं. हम कन्नड़ में गौरी गणेश हब्बाडा हार्दिका शुभशायगलु की एक सूची लाए हैं, जिसका अर्थ है हैप्पी गौरी गणेश महोत्सव. इन संदेशों को आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं.

1- गौरी गणेश हब्बाडा हार्दिका शुभशायगलु

गौरी हब्बा 2021 (Photo Credits: File Image)

2- गौरी गणेश हब्बाडा हार्दिका शुभशायगलु

गौरी हब्बा 2021 (Photo Credits: File Image)

3- गौरी गणेश हब्बाडा हार्दिका शुभशायगलु

गौरी हब्बा 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Messages 2021: हरतालिका तीज पर ये GIF Greetings और HD Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं

4- गौरी गणेश हब्बाडा हार्दिका शुभशायगलु

गौरी हब्बा 2021 (Photo Credits: File Image)

5- गौरी गणेश हब्बाडा हार्दिका शुभशायगलु

गौरी हब्बा 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरी हब्बा मनाने के लिए विवाहित महिलाएं भगवान शिव और पार्वती के मंदिरों में जाती हैं. सुबह व्रत की शुरुआत करने से पहले और शाम को अपना व्रत समाप्त करने के लिए देवी पार्वती की पूजा करती हैं. ऐसा माना जाता है कि गौरी हब्बा व्रत का पालन करने से शादीशुदा महिलाओं के वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.