New Year’s Eve Google Doodle: साल 2022 अब इतिहास बनने वाला है, क्योंकि आज यानी 31 दिसंबर को न्यू ईयर ईव (New Year Eve) मनाया जा रहा है. इसके साथ ही नए साल यानी 2023 (New Year 2023) के आगमन का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. नए साल की पूर्व संध्या से ही लोग नए साल के जश्न में सराबोर हो जाते हैं. इसके लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोग अपने घरों में भी शानदार पार्टियों का आयोजन करते हैं. वहीं सर्च इंजिन गूगल (Google) भी खास मौकों पर अपने शानदार डूडल्स (Doodle) के जरिए सेलिब्रेट करता है. 31 दिसंबर यानी न्य ईयर ईव को भी गूगल एक शानदार डूडल (New Year's Eve Google Doodle) के जरिए सेलिब्रेट कर रहा है. इस डूडल के जरिए गूगल साल 2022 को अलविदा कह रहा है. यह भी पढ़ें: Happy New Years Eve Wishes: न्यू ईयर ईव पर ये विशेज WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें बधाई
न्यू ईयर ईव को समर्पित इस डूडल को गूगल ने काफी शानदार तरीके से सजाया है. Google को काफी अलग अंदाज में लिखा गया है. डूडल में देखा जा सकता है कि G को नीले रंग से लिखा है, जबकि O को लाल रंग से लिखा है और देखने में यह बल्ब जैसा लग रहा है और उसके ऊपर हरे रंग का हॉल्डर लगा है. गूगल के दूसरे O में 2022 लिखा है. इसके बाद दूसरे G को भी बल्ब की तरह बनाया गया है, फिर को हरे रंग और सबसे आखिर में E को लाल रंग से लिखा गया है और इसे भी एक बल्ब की तरह लटकाया गया है. यह भी पढ़ें: New Year 2023 In Advance Messages: हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस! शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Images
ग्रगोरियन कैलेंडर के अनुसार, न्यू ईयर ईव यानी नए साल की पूर्व संध्या का जश्न 31 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में अरबों लोग शाम को पार्टियों, समारोहों का हिस्सा बनते हैं, फिर आधी रात को 12 बजते ही खुली बाहों से खुशी-खुशी नए साल का स्वागत करते हैं. कुछ लोग नए साल के लिए संकल्प लेते हैं और अपने लिए नए गोल सेट करते हैं.