New Year 2023 In Advance Messages in Hindi: साल 2022 खत्म होने को है और नया साल (New Year) दस्तक देने के लिए तैयार है. कई लोगों के लिए साल 2022 (Year 2022) बेहद खास रहा तो कई लोगों के लिए यह साल दुखदायी भी साबित हुआ. ऐसे में लोग इस साल से ढेर सारे अनुभव लेकर इसे विदा करके नए साल का स्वागत करने जा रहे हैं, क्योंकि नया साल अपने साथ ढेर सारे सपने, ढेरों उम्मीदें और संभावनाएं लेकर आने वाला है. हालांकि क्रिसमस (Christmas) मनाने के बाद से ही लोग नए साल के जश्न (New Year Celebration) की तैयारियों में जुट जाते हैं. जो लोग घूमने-फिरने जाते हैं वो अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर नए साल का स्वागत करते हैं, जबकि अधिकांश लोग घर पर रहकर नए साल को यादगार बनाने की प्लानिंग करते हैं.
नए साल की पूर्व संध्या यानी न्यू ईयर ईव (31 दिसंबर) पर लोग अपने घरों में शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं या फिर किसी पब या रिसोर्ट में जाते हैं. कई लोग तो नए साल की बधाई देने के लिए इतने उतावले हो जाते हैं कि वो रात 12 बजने का भी इंतजार नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और इमेजेस के जरिए हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस विश कर सकते हैं.
1- आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
2- इस साल कामयाबी आपके कदम चूमेगी,
हर दिन होगा मजेदार, जिंदगी झूमेगी,
खुश रहो और दूर करो अपने सारे बवाल,
मुबारक हो आपको एडवांस में आने वाला साल.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
3- शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो, हैप्पी न्यू ईयर के लिए,
जनवरी का इंतजार नहीं करते.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
4- हमने आपको पैगाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
31/12/2022 की रात में आप हो जाएंगे बिजी,
इसलिए 'हैप्पी न्यू ईयर' एडवांस में भेजा है.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
5- आज की दुनिया बहुत एडवांस है,
इसी एडवांस दुनिया की एडवांस टेक्नोलॉजी में,
रहने वाले एक एडवांस बंदे की तरफ से आपको,
एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर 2023.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
इसमें कोई दो राय नहीं है कि जैसे-जैसे पुराने साल को विदा करने का वक्त करीब आता है, वैसे-वैसे नए साल को लेकर लोग अपनी आंखों में कई सपने संजोने लगते हैं. नई उम्मीदों, नए सपनों के साथ लोग गर्मजोशी से नए साल का स्वागत करते हैं. कई लोग फैमिली के साथ किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर नए साल का जश्न मनाने पहुंच जाते हैं तो वहीं अधिकांश लोग अपने घर पर परिवार वालों के साथ सादगी से नए साल का स्वागत करते हैं.