India Independence Day 2024 Google Doodle: भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है और आजादी के इस जश्न में हर हिंदुस्तानी सराबोर नजर आ रहा है. ऐसे में भला सर्च इंजिन गूगल (Google) कैसे पीछे रह सकता है? जी हां, सर्च इंजिन गूगल भी अनोखे डूडल (Doodle) के जरिए भारत का स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) सेलिब्रेट कर रहा है. इस अवसर का सम्मान करने के लिए गूगल ने अपना खास डूडल थीम समर्पित किया है, जिसे चित्रकार वृंदा जवेरी ने डिजाइन किया है. भारत के स्वतंत्रता दिवस 2024 को वास्तुकला आधारित थीम के साथ मनाया जा रहा है, वास्तुकला पर आधारित इस डूडल में भारतीय ध्वज के तिरंगे से सजे पारंपरिक दरवाजों और खिड़कियों को दिखाया गया है.
गूगल की डूडल वेबसाइट पर बताया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर कई लोग जश्न मनाने के लिए, झंडा फहराने के समारोह, परेड, संगीत प्रदर्शन और सामुदायिक रैलियों में भाग लेते हैं. इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए घरों, इमारतों, सड़कों और कारों को केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजाया जाता है, जैसा कि आज की इस कलाकृति में दर्शाया गया है. इस दिन देशभर के नागरिक पूरे उत्सव के दौरान भारतीय राष्ट्रगान, जन गण मन भी गाते हैं. यह भी पढ़ें: Independence Day 2024 Quotes: स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें इन 10 महान स्वतंत्रता सेनानियों के क्रांतिकारी विचार
डूडल ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व को भी दर्शाया है, जिसमें आजादी के लिए भारत के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को स्वीकार किया गया है. गूगल ने लिखा है- भारत के लोग लगभग दो शताब्दियों की असमानता, हिंसा और मौलिक अधिकारों की कमी के बाद स्वशासन और संप्रभुता की प्रबल इच्छा रखते थे. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस जैसी कई महान हस्तियों के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन सविनय अवज्ञा के माध्यम से संभव हुआ. देश के स्वतंत्रता सेनानियों की दृढ़ता और बलिदान ने उन्हें सफलता दिलाई.
गौरतलब है कि आजादी के बाद से स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है. यह खास दिन ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत और 1947 में एक संप्रभु भारतीय राष्ट्र के जन्म का प्रतीक है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्कूलों, सरकारी इमारतों और सार्वजनिक स्थानों पर औपचारिक ध्वजारोहण शामिल है.