Gift for Deepavali 2021: इस दीपावली पर अपनों को दें कुछ खास गिफ्ट! चुनें 1000 से 1500 रूपये की रेंज में आकर्षक तोहफे!
दिवाली 2021 (Photo Credits: File Image)

Gift for Deepavali 2021: कोरोना के हलके पड़ते प्रभाव के कारण लंबे अर्से बाद बाजार में रौनक लौटी है. ज्वेलर्स, स्वीट्स शॉप, उपहार मार्ट्स, रेडिमेड कपड़ों की दुकानों आदि पर खरीददारों की भारी भीड़ दिख रही है. दीपावली मूलतः पांच दिवसीय आध्यात्मिक महापर्व है. इन पांच दिनों में विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा के साथ मुख्य रूप से भगवान गणेश तथा धन एवं ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मीजी की पूजा की जाती है. पूजा के पश्चात लोग आतिशबाजियां छुड़ाकर खुशियां मनाते हैं और मित्रों एवं परिजनों को उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं. चूंकि उपहारों के आदान-प्रदान की परंपरा वर्षों से चली आ रही है, इसलिए अकसर उपहारों के चुनाव में दुविधाएं आती हैं कि बढ़ती महंगाई में आखिर बजट के अंदर क्या उपहार दिया जाये? अगर आप भी इस तरह की दुविधा में उलझे हुए हैं तो जानें कि एक हजार से डेढ़ हजार रुपये के बजट में आप आसानी से उपहारों का चयन कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Diwali 2021 Mehndi Design: दिवाली के इस खास पर्व को और शुभ बनाने के लिए अपने हाथों को सजाएं इन खास व लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स से (Watch Video)

फोटो फ्रेम (Customized portraits)

आज जब हर उम्र के लोगों में सेल्फी लेने का खुमार देखा जाता है, इससे पता चलता है कि अपनी फोटो को लेकर कितनी दीवानगी रहती है. लेकिन ऑन लाइन ली गई सेल्फी अथवा फोटो ज्यादा दिनों तक सुरक्षित नहीं रहती. ऐसे में एक युनिक चित्र खींचकर उसे फ्रेम करवाएं अथवा किसी आर्टिस्ट से उसकी पेंटिंग बनवाकर उसे फ्रेम करवाकर गिफ्ट करें, तो यह एक धरोहर होगा. क्योंकि आर्टिस्ट सामान्य फोटो को भी खास बनाने में माहिर होते हैं. इसलिए दीवाली उपहार के लिए फोटो फ्रेम यादगार तोहफा साबित हो सकता है. एक फोटो फ्रेम 500 से 1200 रूपये तक आसानी से तैयार हो जाता है.

लकड़ी से बना क्लासिक ज्वेलरी बॉक्स (Wooden Classic Jewelry Box)

दीपावली पर खास उपहारों की श्रेणी में क्लासिक वुडेन ज्वेलरी बॉक्स को भी रखा जा सकता है. ये आकर्षक बॉक्स एक से एक बढ़कर क्लासिक डिजाइन बॉक्स में आते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी मंत्र मुग्ध हुए बिना नहीं रह सकता. ये बॉक्स ऑन लाइन पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. इसके भीतर के हिस्से को आप चाहें तो अपनी कलाकृतियों से और भी आकर्षक बना सकते हैं. यद्यपि इस तरह के उपहार महिला मित्रों को ही दिये जा सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि महज एक हजार रूपये के भीतर ये आसानी से उलब्ध हो जाते हैं.

फेशियल और मेकअप किट (Facial and make-up kit)

किसी करीबी रिश्तेदार को गिफ्ट कर उसकी प्रसंसा बटोरने के लिए फेशियल और मेकअप किट् काफी होता है. क्योंकि आज पुरुष हो या स्त्री सभी बन संवरकर बाहर निकलना ही पसंद करते हैं. यद्यपि गर्ल्स की तुलना में पुरुषों के मेकअप किट्स सस्ते होते हैं. एक बेसिक क्लींजिंग लोशन, लिपस्टिक और काजल युक्त मेकअप किट्स आसानी से 1200 से 1500 रूपये में उपलब्ध हो सकती हैं. इनकी कीमतें ब्रांड के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है, आप अपनी क्षमता के अनुसार इसे खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं.

सिल्वर प्लेटेड थाली (Silver plated thali)

अकसर देखा गया है कि मॉर्डन खयालों वाले लोग एथेनिक चीजें बहुत पसंद करते हैं. अगर आप दीवाली गिफ्ट के चुनाव को लेकर किसी दुविधा में हैं तो बेहतर होगा कि आप एथेनिक वस्तुओं में से कोई वस्तु भेंट कर दें. इन दिनों सिल्वर प्लेटेड थाली बहुत पसंद की जा रही है, क्योंकि ये फैशन में भी है और गृह-सज्जा के लिए भी बड़े काम की चीज है. इसकी कीमत 1000 से 1200 रूपये के भीतर आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

मेटेल के दीपक स्टैंड (Metal lamp stand)

पांच दिवसीय दीपावली मूलतः दीपों का पर्व है. इन पांचों दिनों तक हम किसी ना किसी देवी-देवता की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में अगर हम किसी मित्र अथवा रिलेटिव को पीतल अथवा ह्वाइट मेटल के बने क्लासिकल दीपक स्टैंड गिफ्ट करें तो यह उसके बहुत काम आ सकता है. ये दीपक स्टैंड 500 रूप ये लेकर 1200 रूपये तक के रेंज में एक से बढ़कर एक डिजाइन में ऑन लाइन से आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं