Gatari Amavasya 2021 HD Images: वैसे तो हर महीने में एक बार अमावस्या (Amavasya) तिथि आती है, लेकिन उत्तर भारत में सावन महीने (Sawan Month) की शुरुआत के बाद आने वाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या (Shravani Amavasya) और हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) के नाम से जाता है, जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसे गटारी अमावस्या (Gatari Amavasya) के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, उत्तर भारत में सावन महीने की शुरुआत 25 जुलाई से हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में श्रावण मास की शुरुआत 9 अगस्त से हो रही है और इससे ठीक एक दिन पहले यानी 8 अगस्त 2021 (रविवार) को महाराष्ट्र में गटारी अमावस्या का उत्सव मनाया जा रहा है. इस दिन महाराष्ट्र में रहने वाले मराठी समुदाय के लोग मासांहारी भोजन और शराब का सेवन करते हैं.
महाराष्ट्र में श्रावण मास की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले यानी आज (8 अगस्त 2021) गटारी अमावस्या का उत्सव मनाया जा रहा है. गटारी अमावस्या को सेलिब्रेट करने के साथ-साथ लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. आप भी इन आकर्षक एचडी इमेजेस, फोटो विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स को शेयर करके हैप्पी गटारी अमावस्या कह सकते हैं.
1- गटारी अमावस्या 2021
2- गटारी अमावस्या 2021
3- गटारी अमावस्या 2021
4- गटारी अमावस्या 2021
5- गटारी अमावस्या 2021
दरअसल, सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, इसलिए भक्त इस पूरे महीने उनकी उपासना करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण अमावस्या का बहुत अधिक महत्व बताया जाता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान-पुण्य करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है, लेकिन महाराष्ट्र में इस दिन तरह-तरह के मांसाहारी व्यंजन बनाए जाते हैं और लोग जमकर मांसाहारी भोजन व शराब का सेवन करते हैं. गटारी मनाने के बाद पूरे एक महीने के लिए लोग इन चीजों से दूरी बनाकर भगवान शिव की भक्ति में रम जाते हैं.