Gatari Amavasya 2021 Wishes in Hindi: भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना का पावन महीना सावन (Sawan Month) चल रहा है. उत्तर भारत के लोगों के लिए सावन महीने की शुरुआत 25 जुलाई 2021 से हुई है, जिसका समापन 22 अगस्त 2021 को होगा, लेकिन भारत के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए श्रावण मास (Shravan Maas) की शुरुआत 9 अगस्त 2021 से हो रही है और इसका समापन 7 सितंबर 2021 को होगा. हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में श्रावण मास की शुरुआत से एक दिन पहले गटारी अमावस्या का उत्सव पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसे श्रावणी अमावस्या, हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya), चितलागी अमावस्या (Chitlagi Amavasya), तेलंगाना चुक्कला अमावस्या (Chukkala Amavasya) जैसे विभिन्न नामों से भी जाना जाता है.
इस साल गटारी अमावस्या का पर्व 8 अगस्त 2021 (रविवार) को मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में गटारी अमावस्या को बेहद खास माना जाता है और लोग शुभकामना संदेशों को आदान-प्रदान करते हैं. इस खास अवसर पर आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- गटारी अमावस्या की शुभकामनाएं
2- गटारी अमावस्या की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी गटारी अमावस्या
4- आपको और आपके परिवार को गटारी अमावस्या की बधाई
5- हैप्पी गटारी अमावस्या 2021
महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाए जाने वाले गटारी अमावस्या पर मराठी समुदाय के लोगों के घरों में तरह-तरह के मांसाहारी व्यंजन बनाए जाते हैं. लोग मांसाहारी व्यंजनों और शराब का लुत्फ उठाते हैं. गटारी अमावस्या के बाद से श्रावण महीने की शुरुआत हो जाती है और फिर एक महीने तक लोग शराब व मांसाहारी व्यंजनों से दूरी बना लेते हैं. श्रावण महीने में लोग सात्विक भोजन करते हैं और पूरे महीने भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं.