मुंबई: महाराष्ट्र में हर साल गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. करीब 11 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के बीच डेढ़ दिन, ढ़ाई दिन, पांच दिन, सात दिन और ग्यारहवें दिन गणेश जी को विदाई दी जाती है. गणेश जी की पूजा-अर्चना करने के बाद तालाबों या नदियों में उनका विसर्जन किया जाता है, लेकिन जरा सोचिए अगर गणेश विसर्जन (Ganpati Visarjan) के दौरान किसी नदी या तालाब से अचानक मगरमच्छ (Crocodile) बाहर निकल आए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है मगरमच्छ को देखकर वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में जुट जाएंगे. एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना मुंबई के पवई झील (Powai Lake) से आई है. बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के दौरान अचानक पवई झील में भक्तों को मगरमच्छ के दर्शन हो गए. फिर क्या था मगरमच्छ को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, रात के समय गणेश विसर्जन के दौरान अचानक एक मगरमच्छ विसर्जन तालाब के पास आ पहुंचा, लेकिन गनीमत तो यह रही कि जहां मगरमच्छ नजर आया, वहां कोई विसर्जन के लिए पानी में नहीं उतरा था. पवई झील का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मगरमच्छ पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है.
पवई झील में गणेश विसर्जन के दौरान दिखा मगरमच्छ-
हालांकि हर साल मुंबई महानगरपालिका विसर्जन वाले स्थानों का जायजा लेती है और उन स्थानों पर मगरमच्छ न आ सकें इसके लिए इंतजाम भी किए जाते हैं, लेकिन इस साल अचानक से झील में मगरमच्छ को देखने के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. यह भी पढ़ें: ठाणे: येऊर के जंगल का मगरमच्छ नाले के रास्ते पहुंचा वर्तकनगर वेदान्त हाउस कॉम्प्लेक्स, रहिवासियों में हड़कंप
गौरतलब है कि पवई झील में हर साल भगवान गणेश की बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. विसर्जन के दौरान भारी तादात में गणेश भक्त इस झील पर पहुंचते हैं. ऐसे में अगर लोगों की नजरों से बचते हुए मगरमच्छ उन तक पहुंच गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था, इसलिए इस दौरान प्रशासन और श्रद्धालुओं को सतर्कता बरतने की जरूरत है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा हम इस वीडियो की सत्यता की भी कोई पुष्टि नहीं करते हैं.