Ganesh Chaturthi 2020: कोरोना संकट के चलते इस साल 21 फीट की नहीं होगी 'गिरगांव चा राजा' की मूर्ति, भक्त कर सकेंगे लाइव दर्शन
गिरगांव चा राजा (Photo Credit: Facebook)

मुंबई: कोरोनो वायरस (COVID-19) के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते देशभर में धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध है. महाराष्ट्र (Maharshtra) कोरोनो वायरस महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में पहले नंबर पर बना हुआ है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या देश के अन्य राज्यों की तुलना में कई ज्यादा है. ऐसे में यहां स्थिति अधिक खराब बनी हुई है. कोरोना संकट के चलते महाराष्ट्र के गणेशोत्सव में भी इस बार पहले जैसे रौनक देखने को नहीं मिलेगी. कोरोना के इस संकट काल में भी लोग सुरक्षित रहकर गणेश उत्सव मना सकें, इसीलिए मुंबई के बड़े गणेश मंडल अब आगे आ रहे हैं.

कोरोना संकट के मद्देनजर, Nikadwari Lane Sarvajanik Ganeshotsav Mandal (जिसे गिरगांव चा राजा (Girgaon Cha Raja) के नाम से भी जाना जाता है) ने 22 अगस्त को शुरू होने वाले गणेशोत्सव पर 21 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं करने का निर्णय लिया है. इसके बजाय मंडल भगवान गणेश की एक छोटी प्रतिमा स्थापित करेगा. महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसलिए गणेश उत्सव को इस तरह से मनाने की योजना बनाई गई है.

इतना ही नहीं भक्त भगवान गणेश प्रतिमा के लाइव दर्शन भी कर सकेंगे. गणेश मंडल ने भक्तों से अपने घरों पर रहने का आग्रह किया है. भक्त फेसबुक पेज पर गिरगांव का राजा की गणेश प्रतिमा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. हाल ही में, मुंबई में सबसे प्रतिष्ठित गणपतियों में से एक लालबाग गणेशउत्सव मंडल ने कोरोना महामारी के चलते इस साल गणेशजी की 22 फीट की मूर्ति की बजाए 4 फीट की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया था.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,024 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,52,765 हो गए. एक दिन में सबसे ज्यादा 5,024 मामले आने के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 1,52,765 हो गई है. साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 7106 तक पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटों में सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के कुल 1,297 मामले सामने आए हैं. शहर में एक दिन में 73 मरीजों की मौत भी हुई है. अभी तक मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 72,175 पहुंच चुकी है.