Father’s Day 2025: हैप्पी फादर्स डे! पापा संग शेयर करें ये हिंदी Messages, Wishes, Shayaris और Greetings
पिता के प्यार, त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हर साल जून महीने की तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल 15 जून 2025 को फादर्स डे यानी पितृ दिवस मनाया जा रहा है. फादर्स डे को इंटरनेशनल फादर्स डे, अंतराष्ट्रीय पिता दिवस और पितृ दिवस के तौर पर भी जाना जाता है.