Eid Mubarak 2019 Wishes & Messages: ईद-उल-फितर के पाक मौके पर भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, SMS, Facebook Greetings और अपने प्रियजनों से कहें ईद मुबारक !
रमजान ईद के बेहद पाक मौके पर लोग अपने परिजनो, रिश्तेदारों और दोस्तों को सेवईयां और मिठाइयां देकर मुंह मीठा कराते हैं. इसके साथ ही उनसे गले मिलकर ईद मुबारक कहते हैं. ईद के दिन देशभर में सरकारी छुट्टी होती है.
Eid Mubarak 2019 Wishes & Messages: रमजान (Ramzan) के पाक महीने में रोजा रखने वाले रोजेदार ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) या मीठी ईद को रोजों के एवज में अल्लाह से इनाम में मिला त्योहार मानते हैं. इस बार चांद के दीदार के बाद रमजान ईद (Ramzan Eid) का त्योहार 5 या 6 जून को मनाया जाएगा. ईद-उल-फितर हिजरी कैलेंडर के 10वें महीने के पहले दिन मनाया जाता है. हिजरी कैलेंडर में नए महीने की शुरुआत चांद के दीदार से ही होती है. कहा जाता है कि जब तक चांद नहीं नजर आता है, तब तक रमजान का महीना खत्म नहीं माना जाता. बता दें कि चांद नजर आने के बाद ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं और सारे गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak) देते हैं.
रमजान ईद के बेहद पाक मौके पर लोग अपने परिजनो, रिश्तेदारों और दोस्तों को सेवईयां और मिठाइयां देकर मुंह मीठा कराते हैं. इसके साथ ही उनसे गले मिलकर ईद मुबारक कहते हैं. ईद के दिन देशभर में सरकारी छुट्टी होती है. इस बार 5 जून को देशभर में ईद-उल-फितर के मौके पर सरकारी छुट्टी दी गई है. अपने दोस्तों और करीबियों के ईद को आप और भी खास बना सकें, इसके लिए हम लेकर आए हैं कुछ शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, SMS और Facebook Greetings, जिन्हें भेजकर आप ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.
1- दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
हम आपको 'ईद मुबारक' कहने जरूर आते.
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक ! यह भी पढ़ें: Shab-e-Qadr 2019: जानिए शब-ए-कद्र की रात की फजीलत और महत्व
2- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक !
3- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो.
ईद मुबारक !
4- आगाज ईद है, अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
रमजान में जिसने भी रखे रोजे,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है.
ईद मुबारक !
5- तुम मेरी दुआओं में शामिल हो इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
अल्लाह आपकी जिंदगी में इतनी खुशियां दें,
जमीन पर आसमान से होती है बारिश जिस तरह.
ईद मुबारक ! यह भी पढ़ें: Alvida Ramadan 2019: बहुत खास है अलविदा रोजे की नमाज, जानें इसका महत्त्व
6- ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे बस इतना बता दे,
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ कर आ सीने से लग जा मेरे,
ये ईद का दिन है, इस दिन कोई दुश्मन नहीं होता.
ईद मुबारक !
गौरतलब है कि ईद वाले दिन लोग सुबह जल्दी उठते हैं और फजिर की नमाज अदा करते हैं. ईद की नमाज अदा करने से पहले फितरा अदा किया जाता है, क्योंकि माना जाता है कि फितरा अदा किए बिना नमाज मुकम्मल नहीं होता है. इस दिन नए कपड़े पहनकर लोग इत्र लगाते हैं. छोटे बच्चों को ईदी के तौर पर उपहार दिया जाता है. इस दिन गरीबों को भोजन कराया जाता है और उन्हें दान दिया जाता है.