Eid Moon Sighting 2024 in Saudi Arabia News Updates: आज सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में होगी चांद देखने की कोशिश
( Photo Credits Twitter)

Eid Moon Sighting 2024 in Saudi Arabia News Updates about Shawwal Crescent: इस्लाम धर्म में रमजान का सबसे पाक और बरकत वाला महीना कहा जाता है.  रमजान का यह पाक महिना लोगों के बीच से रूखसत होने वाला है. करीब एक महिना रोजा और इबादत करने के बाद सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात , बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतरसमेत खाड़ी देशों में आज यानी सोमवार को  ईद का चांद देखने की कोशिश होगी. सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में आज चांद का दीदार हुआ तो कल यानी 9 अप्रैल को ईद-उल-फितर के नमाज पढ़ी जायेगा. नमाज अदा करने के बाद लोग खुशियों का त्योहार ईद को सेलिब्रेट करेगे.

Eid Moon Sighting KSA: सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों में 10 मार्च को चांद का दीदार हुआ था. जिसके एक दिन बाद 11 मार्च से लोगों ने रोजा रखना शुरू किया था. इन प्रमुख देशों में 10 मार्च से  तरावीह की नमाज अदा करना शुरू की गई थी. सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात  समेत खाड़ी देशों में ईद का त्योहार मनाने को लेकर लोगों में ख़ुशी देखी जा रही है. यह भी पढ़े: Eid ul-Fitr 2024 Mehndi Designs: रमजान ईद के पर्व को मेंहदी के गहरे रंगों से बनाएं खास, अपनी हथेली पर ट्राई करें ये मनमोहक डिजाइन्स

सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में आज ईद का चांद नजर आया तो भारत में  कल यानी 9  अप्रैल को ईद का चांद देखने की कोशिश होगी. चांद नजर आया तो भारत में 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की जायेगी.  भारत में 11 मार्च को रमजान का चांद नजर आया था. लोगों ने 12 मार्च से रोजा रखना शुरू किया था.