देशभर में ईद का चांद नजर आने के साथ ही महाराष्ट्र में भी ईद का चांद नजर आया. ईद का चांद नजर आने के बाद कल भारत समेत पूरे महाराष्ट्र में ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जायेगी.
Eid Moon Sighting 2023 in Mumbai-Pune-Nashik Live Update: मुंबई समेत महाराष्ट्र में दिखा ईद का चांद, कल पढ़ी जाएगी ईद-उल-फितर की नमाज
मजान का यह पाक महीना लोगों के बीच से जाने वाला है. देशभर में आज ईद का चांद देखने की कोशिश होगी. ईद का चांद आज नजर आया तो मुंबई, पुणे, नासिक समेत पूरे महाराष्ट्र में लोग खुशियों का त्योहार ईद शनिवार को मनाएगा. वहीं आज आसमान में चांद नजर नहीं आया तो लोग लोग एक दिन और रोजा रखेंगे. जिसके बाद शनिवार को ईद का त्योहार मनाएगा.
Eid Moon Sighting 2023 in Mumbai-Pune-Nashik Live Update: रमजान का यह पाक महीना लोगों के बीच से जाने वाला है. देशभर में आज ईद का चांद देखने की कोशिश होगी. ईद का चांद आज नजर आया तो मुंबई, पुणे, नासिक समेत पूरे महाराष्ट्र में लोग खुशियों का त्योहार ईद शनिवार को मनाएगा. वहीं आज आसमान में चांद नजर नहीं आया तो लोग लोग एक दिन और रोजा रखेंगे. जिसके बाद शनिवार को ईद का त्योहार मनाएगा.
भारत में जहां आज चांद देखने की कोशिश की जायेगी. वहीं सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में गुरुवार को ईद का चांद दिखने के बाद आज ईद की नमाज पढ़ी गई.सऊदी अरब समेत खाड़ी देशो में एक दिन पहले रमजान का रोजा रखा जाता है और एक दिन पहले ईद कीनमाज पढ़ी जाती है. यह भी पढ़े: Alvida Jumma Mubarak 2023 Messages: जुमा-तुल-विदा पर ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes और HD Wallpapers भेजकर करें अलविदा जुमा मुबारक!
भारत में 24 मार्च से रोजा शुरू हुआ. जिसके बाद लोग पूरा दिन रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार करने के बाद मगरिब की नमाज पढने के बाद ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज अदा की. इस पाक महीने में लोग रोजा रखने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा इबाबाद का रहे हैं. ताकि उनकी दुआ खुद कबूल कर लें