Eid Ul Fitr 2021: सऊदी अरब में आज शव्वाल के चांद का दीदार नहीं हुआ है. इसलिए अब 13 मई को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जाएगा.
शव्वाल अर्धचंद्राकार को देखने के प्रयास चल रहे हैं. सऊदी अरब का सुप्रीम कोर्ट मगरिब की नमाज के बाद आधिकारिक घोषणा कर सकता है. हालांकि मलेशिया, इंडोनेशिया और फ़िलीपीन्स में चांद नहीं दिखा और अब वहां 13 मई को ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी.
सऊदी अरब द्वारा ईद-उल-फित्र की तारीख आज तय की जाएगी. हालांकि दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले मुसलमानों के लिए यह बाध्यकारी नहीं है. लेकिन फिर भी ईद की तारीखों का बड़ी उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है.
मलेशिया और इंडोनेशिया में आज शव्वाल के चांद का दीदार नहीं हुआ. अब दोनों मुस्लिम बहुल देशों में 13 मई को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जाएगा.
Alhamdulillah tanggal 1 Syawal jatuh pada Kamis, 13 Mei 2021.
Selamat Hari Raya Idul Fitri 1442 H. Mohon maaf lahir dan batin. pic.twitter.com/Du3K55UVxd— Nahdlatul Ulama (@nahdlatululama) May 11, 2021
फ़िलीपीन्स में आज चांद के दीदार की कोशिश असफल रही है. अब यहां 13 मई को ईद-उल-फित्र का त्यौहार मनाया जाएगा.
Eid-al-Fitr 2021 Date In Saudi Arab, UAE, Qatar, Oman: रमजान (Ramadan) का पाक माह खत्म होने वाला है. सऊदी अरब, यूएई, कतर, ओमान में चांद के दीदार के अनुसार ईद 2021 (Eid 2021) की तिथि आज तय हो जाएगी और फिर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के चेहरों पर ईद की खुशियां मुस्कान बनकर खिल उठेगी. खाड़ी देशों में इस मुक़द्दस महीने की शुरुआत सबसे पहले होती है. जबकि अल्लाह की इबादत का सबसे पवित्र महीना रमजान का आज 29वां रोजा है. अगर चांद आज देखा गया तो ईद-उल-फित्र (Eid ul Fitr) कल (12 मई) मनाई जाएगी. Eid Moon Sighting 2021 Live Updates: US में आज शव्वाल के चांद का दीदार होना मुश्किल, अब 13 मई को मनाया जाएगा ईद-उल-फित्र का त्योहार
इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ईद-अल-फितर की तारीख शव्वाल महीने के पहले दिन पड़ती है. अगर मंगलवार को यानी 29वें रमजान को चांद का दीदार हो जाता है तो बुधवार को पहला शव्वाल पड़ेगा. अगर अर्धचंद्र नजर नहीं आता है तो रमजान का महीना 30 दिवसीय चंद्र चक्र को पूरा करेगा और 13 मई को ईद मनाई जाएगी.
बता दें कि असर (Asr) की नमाज से कुछ देर पहले चांद देखने की कोशिशें शुरू हो जाती हैं. मगरिब की नमाज खत्म होने तक चांद देखने की कोशिश जारी रहती है. चांद का दीदार होने के बाद चांद देखने वाली समिति ईद-अल-फितर की आधिकारिक घोषणा करती है.
गौरतलब है कि यूएई सरकार ने 29वें रमजान से तीसरे शव्वाल तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में छुट्टियां घोषित की है. हालांकि इस साल भी कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और अन्य प्रतिबंधों ने रमजान के रोजे से लेकर ईद की खुशियों पर प्रभाव डाला है.