Eid al-Adha Moon Sighting 2022 Live Updates: सऊदी अरब-इंडोनेशिया, ओमान में आज धू अल-हिज्जा  का चांद देखने की होगी कोशिश
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

Eid al-Adha Moon Sighting 2022 Live Updates: मुसलमान ईद का त्योहार मनाये जाने के करीब दो महीने बाद बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाते हैं. बकरीद को बकरा ईद (Bakra Eid), ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) भी कहा जाता है. ईद-अल-फितर (Eid-Al-Fitr) के बाद मनाया जाने वाला बकरीद का त्योहार इस्लाम धर्म में काफी महत्व रखता है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के बारहवें महीने जु-अल-हज्जा की पहली तारीख को चांद नजर आ जाता है, इसलिए इस महीने के दसवें दिन ईद-उल-अजहा (बड़ी ईद) का त्योहार मनाया जाता है.

ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, तारीख हर साल बदलती है. मुस्लिम त्योहार में इस खास त्योहार को मनाने को लेकर सऊदी अरब, इंडोनेशिया, ओमान में आज जु-अल-हज्जा का चांद देखने की होगी कोशिश होगी. जु-अल-हज्जा का चांद दिखने के दसवे दिन इन देशों में क़ुरबानी का त्योहार मनाया जायेगा. इस्लाम में इस दिन अल्लाह के नाम पर कुर्बानी देने के परंपरा निभाई जाती है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के बाद अल्लाह की इबादत में बकरे की कुर्बानी देते हैं.  यह भी पढ़े: Eid Al-Fitr 2022: ईद कब है और क्यों मनायी जाती है? जानें ईद का महत्व एवं कैसे करते हैं सेलिब्रेशन?

ट्वीट:

बता दें कि इस्लाम में इस त्योहार की परम्परा की शुरुआत पैगंबर हजरत इब्राहिम से कुर्बानी देने की परंपर शुरु हुई है.  मान्यता है कि एक रात अल्लाह ने हजरत इब्राहिम के सपने में आकर उनसे उनकी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांगी. उन्होंने एक-एक कर अपने सभी प्यारे जानवरों की कुर्बानी दे दी, लेकिन सपने में एक बार फिर अल्लाह से उन्हें अपनी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी देने का आदेश मिला.

कहा जाता है कि इब्राहिम को उनका बेटा सबसे ज्यादा प्यारा था, लेकिन अल्लाह के आदेश का पालन करते हुए वे अपने बेटे की कुर्बानी देने पर तैयार हो गए. उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देते समय अपने आंखों पर पट्टी बांध ली और कुर्बानी के बाद जब आंखे खोली तो उनका बेटा जीवित था. बताया जाता है कि अल्लाह इब्राहिम की निष्ठा से बेहद खुश हुए और उनके बेटे की जगह कुर्बानी को बकरे में बदल दिया. कहा जाता है कि उसी समय से बकरीद पर कुर्बानी की देने की यह परंपरा चली आ रही है.