नई दिल्ली, 14 अगस्त. कोरोना संकट के बीच देश में शनिवार (15 अगस्त) को देश 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Indian Independence Day) मनायेगा. इसी कड़ी में अगर आपके मन में सवाल है कि क्या 15 अगस्त 2020 को ड्राई डे (Dry Day in India) है? क्या बार खुले रहेगा? मुंबई (Mumbai), दिल्ली (Delhi) और बेंगलुरु में स्वतंत्रता दिवस के दिन क्या शराब की दुकानें खुली रहेंगी? देश जहां कल आजादी का जश्न मनायेगा. वहीं शराबियों को लेकर एक बड़ी खबर है. जी हां कल के दिन हर साल की तरह ड्राई डे भारत में रहेगा. 15 अगस्त के दिन शराब बेचने पर पाबंदी है. हर साल देशभक्ति की भावना को ध्यान में रखकर 15 अगस्त के दिन शराब पर पाबंदी लगाई जाती है.
बता दें कि 15 अगस्त के दिन सरकारी नियम के चलते मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई सहित देश के अन्य हिस्सों में शराब की बिक्री पर रोक रहती है. इसके साथ ही हर साल 15 अगस्त के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं. यह भी पढ़ें-Independence Day 2020 Rangoli Designs: स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स से बनाएं खास, आसान Tricolour रंगोली पैटर्न के लिए देखें ये Tutorial Videos
गौर हो कि भारत में कई ऐसे दिन तय रहते हैं जब शराब पर रोक रहती है. यानि उस दिन ड्राय डे होता है. इस वर्ष भी मुंबई, दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में शनिवार को ड्राई डे रहेगा. यानि शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस बार कोरोना महामारी के चलते अलग ही ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. लोगों से इस बार मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया है.