Independence Day 2020 Rangoli Designs: इस साल 15 अगस्त को देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) मनाया जाएगा और आजादी के जश्न का उत्सव मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है. क्या आम, क्या खास, क्या अमीर और क्या गरीब, आजादी के इस जश्न (Independence Day Celebration) में हर कोई एकजुट होकर तिरंगे (Tricolour) को सलाम करता है. करीब 200 सालों तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद देश को 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी मिली थी, इसलिए आजादी के इस पर्व को हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास माना जाता है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस संकट (Coronavirus Crisis) के कारण अन्य पर्वों की तरह इस राष्ट्रीय पर्व की रौनक भी थोड़ी फीकी पड़ती दिख रही है, लेकिन लोगों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं है. आप सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करते हुए अपने घर पर परिवार वालों के साथ इस पर्व को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाता है, लोग सफेद, केसरिया और हरे रंग के कपड़े पहनते हैं. इसके अलावा घरों में ट्राई कलर पकवान बनाए जाते हैं और घर के मुख्य द्वार, स्कूलों व दफ्तरों में स्वतंत्रता दिवस स्पेशल रंगोली (Independence Day Special Rangoli) बनाई जाती है. दरवाजों के बाहर रंगोली बनाना भारतीय पर्वों का हमेशा से एक अभिन्न हिस्सा रहा है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर भी आप अपने घर के मुख्य द्वार पर ट्राई कलर रंगोली (Tricolour Rangoli) के मनमोहक डिजाइन्स बनाकर इस पर्व खास बना सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस ईजी रंगोली डिजाइन
स्वतंत्रता दिवस आसान रंगोली डिजाइन
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल रंगोली डिजाइन
स्वतंत्रता दिवस पीकॉक रंगोली डिजाइन
गौरतलब है कि 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. देश को आजादी दिलाने के लिए भारत के कई वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था. इस दिन स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं और हर कोई अपने-अपने तरीके से आजादी का जश्न मनाता है. आप रंगोली के माध्यम से भी अपनी देशभक्ति की भावना को जाहिर कर सकते हैं.