Diwali/Lakshmi Pujan 2023: पंच महापर्व दिवाली (Diwali) की शुरूआत हो चुकी है. दिवाली का पर्व मुख्यतः लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) पर केंद्रित होता है. इस दिन हिंदू समाज पूरी आस्था और विधि के अनुसार इस दिन लक्ष्मी जी (Lakshmi) के साथ गणेश जी (Ganesha) की पूजा अर्चना करता है, ताकि उन पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा हो, घर परिवार में खुशहाली और सुख-समृद्धि की बरसात हो. लेकिन कोई भी पूजा तभी फलीभूत होती है, जब उसे विधि-विधान के साथ सम्पन्न किया जाए. अगर आप भी लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने जा रहे हैं तो पूजा के विधि-विधान जानना जरूरी है, ताकि आप पूजा के दरमियान किसी तरह की गलतियां न करें. यहां बताया जा रहा है कि देवी लक्ष्मी और प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की पूजा के समय क्या करें और क्या ना करें.
क्या करें
- पूजा शुरू करने से पहले पूजा स्थल की सफाई करें, जिस स्थान पर पूजा करना है, वहां एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर लाल आसन बिछाएं. इस पर लक्ष्मीजी, सरस्वती जी और गणेश जी की प्रतिमा चौकी पर स्थापित करें.
- घर अथवा कार्यालय में जहां भी आप लक्ष्मी पूजा की योजना बना रहे हैं, उस स्थान की अच्छे से सफाई जरूर करें, क्योंकि देवी लक्ष्मी स्वच्छ स्थान पर ही विराजती हैं, इसके साथ पूजा स्थल को रोशनी, फूल, दीये, रंगोली, स्वास्तिक आदि से सजाएं.
- घर के मुख्यद्वार के दोनों ओर बिना जटा वाला नारियल कलश पर रखकर मंदिर में स्थापित करें, कलश के साथ पूजा करना शुभ माना जाता है.
- लक्ष्मी पूजन प्रदोष काल (सूर्यास्त के पश्चात) में करना चाहिए.
- दिवाली पर गरीब एवं जरूरतमंदों को कपड़े और मिठाई अवश्य दान करना चाहिए, ऐसा करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Wishes: दीयों के पर्व दिवाली की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
क्या न करें
- लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते समय ध्यान दें कि मूर्तियां कांच की नहीं होनी चाहिए. कांच से बनी मूर्तियों की पूजा नहीं की जाती. इसके बदले मिट्टी अथवा चांदी निर्मित गणेश-लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
- दिवाली के दिन घर के सामने या मुख्य द्वार के बाहर जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार लक्ष्मीजी मुख्य द्वार से ही घर में प्रवेश करती हैं.
- बड़े-बुजुर्गों के अनुसार दिवाली के दिन खाना बनाने के लिए लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता.
- दिवाली के दिन घर के बाहर अथवा छत पर कूड़ा-करकट भूल कर भी नहीं रखें.
- दिवाली के दिन चूंकि गणेश जी और लक्ष्मीजी की पूजा की जाती है, इसलिए इस इस दिन. मांसाहारी भोजन या मद्यपान नहीं करना चाहिए.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.