दीवाली जिसे दीपावली के रूप में भी जाना जाता है, हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसमें धनतेरस से लेकर भैया दूज तक के पांच दिवसीय उत्सव शामिल हैं. यह उत्सव पूरे भारत, नेपाल के कुछ हिस्सों और दुनिया के अन्य हिस्सों में धूम धाम से मनाया जाता है. दीपावली शब्द का अर्थ है दीपों की श्रृंखला, जिसके कारण दीवाली को रोशनी के त्योहार के रूप में जाना जाता है. दीवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है यानी बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती है. यह भी पढ़ें: Diwali 2020: धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना चांदी और नए बर्तन? जानें क्या है शुभ मुहूर्त! क्या है पंचोत्सव?
जैन, सिख और नेवार बौद्ध जैसे गैर-हिंदू समुदाय भी इस शानदार त्योहार को मनाते हैं. जबकि जैन इस दिन को भगवान महावीर द्वारा निर्वाण प्राप्त करने की स्मृति के रूप में मनाते हैं, सिख इस दिन को बांदी छोर दिवस के रूप में मनाते हैं, इस दिन छठे सिख गुरु, गुरु हरगोविंद मुगल साम्राज्य की क्रूर जेल की जंजीरों को तोड़कर खुद को मुक्त किया था. त्यौहार का नाम चाहे जो भी हो दिवाली का त्यौहार सभी के लिए शुभ मुहूर्त और ख़ुशी लेकर आता है. इस दौरान लोग नए काम की शुरुआत और नया सामान खरीदते हैं.
इस साल दिवाली पर 7 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इस दौरान कुछ भी खरीदना शुभ और फायदेमंद साबित होगा. 7 नवंबर पुष्य नक्षत्र से 14 नवंबर दिवाली के बीच 7 ऐसे मुहूर्त बन रहे हैं, जिनमें प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदना शुभ होगा. 13 नवंबर को छोड़कर हर दिन खरीदी के लिए शुभ है. 17 साल बाद दीपावली पर सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है. इससे पहले यह योग साल 2003 में बना था. ज्योतिषियों के मुताबिक इस योग के चलते दीपावली पर की गई खरीददारी ज्यादा फायदेमंद होगी.
आइए आपको बताते हैं दीवाली के दौरान बनने वाले 7 मुहूर्त में आप क्या क्या खरीद सकते हैं?
- 7 नवंबर को पुष्य नक्षत्र में प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदना शुभ होगा.
- 9 नवंबर 9 नवंबर सोमवार के दिन मघा नक्षत्र में खास तौर पर महिलाओं से जुड़ी चीजें खरीदना शुभ होगा.
- 10 नवंबर मंगलवार के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में इलेक्ट्रॉनिक चीजों को घर लाना शुभ रहेगा. वहीं प्रॉपर्टी में निवेश के लिए भी यह दिन शुभ है.
- 11 नवंबर बुधवार के दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र होने से वर्धमान योग बनेगा साथ में चंद्रमा- मंगल से महालक्ष्मी योग भी बनेगा. इस दिन कसी भी प्रकार की खरीदारी की जा सकती है.
- 13 नवंबर को धनतेरस का त्योहार है. धनतेरस के दिन कोम सभी तरह के शुभ कार्य करने और नई चीजों की खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस दिन प्रदोष और हस्त नक्षत्र का योग है जिस कारण से खरीदारी करना और भी मंगलकारी रहेगा.
- 14 नवंबर शनिवार के दिन दिवाली है. इस बार 17 साल के बाद दिवाली के दिन सर्वार्थसिद्धि योग है. इस दिन लक्ष्मी गणेश पूजन के साथ नई खरीदारी करना शुभ और विशेष लाभकारी है.
7 नवंबर को पुष्य नक्षत्र के साथ चंद्रमा, बृहस्पति और शनि अपनी ही राशि में रहेंगे. इस दिन बुध-शुक्र भी एक दूसरे की राशि में होने से धन योग बनेगा. ग्रहों की ये स्थिति कम खर्च में ज्यादा फायदा देने वाली होती है.