सनातन धर्म के प्रमुख पर्वों में एक है धनतेरस, जिसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इसका शाब्दिक अर्थ है धन और तेरस (तेरह). हिंदू पंचांग के कार्तिक कृष्ण पक्ष की तेरहवीं चंद्र दिवस में पड़ने के कारण इसे धनतेरस नाम दिया गया. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि एवं भगवान कुबेर की विशेष पूजा-अनुष्ठान का विधान है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन हिंदू परिवार घर-परिवार में सौभाग्य लाने के लिए बर्तन, आभूषणों के साथ-साथ कार एवं अन्य महंगी वस्तु खरीदते हैं. अमूमन धनतेरस दीपावली के एक या दो दिन पहले पड़ता है, लेकिन इस बार धनतेरस की तारीख को लेकर कुछ दुविधाएं है, कोई 10 नवंबर को तो कोई 11 नवंबर 2023 की तारीख बता है. यहां आचार्य भागवत बता रहे हैं, धनतेरस की मूल तिथि, के साथ पूजा-मुहूर्त एवं खरीदारी के विभिन्न मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं विस्तार से.
कब है धनतेरस
विभिन्न हिंदू पंचांगों के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ-साथ देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है. आचार्य भागवत के अनुसार इस वर्ष धन्वंतरी जयंती 10 नवंबर 2023, शुक्रवार को मनाई जाएगी. दरअसल 10 नवंबर 12.35 PM त्रयोदशी तिथि शुरू होगी, और अगले दिन 11 नवंबर 2023 को 01.57 PM पर त्रयोदशी समाप्त होगी. इसीलिए लोग दुविधा में हैं कि धनतेरस 10 नवंबर को मनाएं अथवा 11 नवंबर को. वस्तुतः धनतेरस की पूजा प्रदोष काल (संध्याकाल) में की जाती है, इसलिए धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जायेगा. धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त 06.02 PM से 08.02 PM (01 घंटा 58 मिनट) तक की जा सकती है.
धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना?
किंवदंतियों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जब भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए तब उनके हाथों में अमृत से भरा सोने का कलश था. यही वजह है कि इस दिन सोना-चांदी तथा बर्तन आदि खरीदना शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार चूंकि भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य कार्तिक मास की तेरहवीं तिथि को हुआ था, इसलिए कहा जाता है कि आज के दिन खरीदा गया सोना-चांदी तेरह गुना अधिक फलदायी होती है.
धनतेरस पर खरीदारी के विभिन्न शुभ मुहूर्त
धनतेरस के दिन लोग सोना, चांदी, गाड़ी एवं बर्तन आदि खरीदते हैं. आचार्य भागवत के अनुसार 10 नवंबर को 02.35 PM से अगले दिन यानी 11 नवंबर 2023 को 06.40 AM तक सोना चांदी एवं अन्य कीमती वस्तुएं खरीदी जा सकती है. इसलिए 10 नवंबर 2023 शुक्रवार को आभूषणों के तमाम विक्रेताओं की दुकानें एवं शो रूम पूरी रात खुले रहेंगे, जो लोग उपयुक्त मुहूर्त में खरीदारी नहीं कर पाये हैं, तो इसके अलावा वे एक और मुहूर्त 11 नवंबर 2023 को 06.40 AM से 01.57 PM के बीच भी खरीदारी कर सकते हैं.