Eco-Friendly Christmas 2019: साल के सबसे बड़े और आखिरी पर्व क्रिसमस (Christmas Day) को मनाने के लिए लोग बेताब हैं. अब जब क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) में कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में क्रिसमस की तैयारियां भी जोरों पर है. क्रिसमस के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं. क्रिसमस के त्योहार में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree), डेकोरेशन (Christmas Decoration) और खाने-पीने का एक अलग ही आनंद है. हालांकि इस त्योहार को बड़े पैमाने पर दुनिया भर में मनाया जाता है और क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद कचरे का अंबार भी लग जाता है, जिससे पर्यावरण (Environment) को नुकसान पहुंचता है. इस साल आप क्रिसमस को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाएं, लेकिन इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि इससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे.
पर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिए हमें त्योहार इस तरह से मनाना चाहिए कि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. आप भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना क्रिसमस का त्योहार मना सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इको-फ्रेंडली क्रिसमस सेलिब्रेशन (Eco-Friendly Christmas Celebration) आइडियाज. यह भी पढ़ें: Christmas 2019 Gift Ideas: इस क्रिसमस अपने दोस्तों को दें सरप्राइज, इन खास गिफ्ट्स के जरिए बनाएं इस त्योहार को यादगार
1- गिफ्ट्स
क्रिसमस के दौरान अगर आप किसी को गिफ्ट दे रहे हैं तो इस बात खास तौर पर ख्याल रखें कि आपके उपहार में ऐसा कुछ भी शामिल न हो, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे गिफ्ट्स का चयन करें जो पर्यावरण के अनुकूल हो और इसे सजाने के लिए भी कागज का इस्तेमाल करें. गिफ्ट्स को सजाने के लिए प्लास्टिक या किसी फैंसी सामग्री का इस्तेमाल करने से बचें.
2- क्रिसमस डिनर
अगर आपने अपने घर क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया है तो यह सुनिश्चित करें कि आपके यहां आनेवाले मेहमान जी भर कर खाएं, लेकिन खाने की बर्बादी न होने पाए. अगर पार्टी में मेहमानों के खाने के बाद भी भोजन बच जाता है तो किसी एनजीओ से संपर्क करें या फिर जरूरतमंद लोगों को भोजन का दान करें.
3- प्राकृतिक उत्पाद
क्रिसमस पार्टी के दौरान अधिकांश लोग खाने-पीने की चीजों के लिए प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. अगर आपके घर क्रिसमस पार्टी में शरीक होने के लिए ज्यादा मेहमान आ रहे हैं तो ऐसे में उन्हें भोजन परोसने के लिए पत्तों से बनी या फिर लकड़ी से बनी प्लेट और चम्मच का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप स्टील के बर्तनों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2019: कौन थे असली सीक्रेट सैंटा और क्यों क्रिसमस के दिन मोजे में गिफ्ट देने की निभाई जाती है परंपरा, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी
4- इको-फ्रेंडली क्रिसमस ट्री
अधिकांश लोग क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए अपने घर ऐसे क्रिसमस ट्री ले आते हैं जो पर्यावरण के अनुकूल नहीं होते हैं, लेकिन आप इको-फ्रेंडली क्रिसमस ट्री को अपने घर लाकर पर्यावरण को नुकसान होने से बचा सकते हैं. दरअसल, अमेरिका में क्रिसमस मनाने के लिए 25-30 मिलियन लोग असली क्रिसमस ट्री खरीदते हैं और आप भी उन लोगों में शामिल होकर इको-फ्रेंडली क्रिसमस ट्री के जरिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बचा सकते हैं.
गौरतलब है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरण को लगातार पहुंच रहे नुकसान से उबरना वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें, इसलिए इको-फ्रेंडली क्रिसमस मनाएं और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बचें.