Chhoti Diwali/ Hanuman Jayanti 2019: छोटी दिवाली के दिन मनाई जाती है हनुमान जयंती, बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
पवनपुत्र हनुमान (Photo Credits: @rpsingh/ Twitter)

Chhoti Diwali/ Hanuman Jayanti 2019: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के दूसरे दिन छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) का पर्व मनाया जाता है, जिसे नरक चतुर्दशी, काली चौदस और रूप चौदस जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. छोटी दिवाली के दिन ही हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व भी मनाया जाता है. आज यानी 26 अक्टूबर को हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार का दिन है, इसलिए इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. दरअसल, साल में दो बार हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है. बजरंगबली के जन्म को लेकर दो मत हैं. एक मत के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हुआ था, जबकि महर्षि वाल्मिकी द्वारा रचित रामायण के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था.

हनुमान जंयती पर श्रद्धालु उपवास रखते हैं और हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी की आराधना से बुरे से बुरे ग्रहों के दोष शांत हो जाते हैं. हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर चलिए जानते हैं किन उपायों से बजरंगबली को प्रसन्न किया जा सकता है और हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?

नरक चतुर्दशी- हनुमान जयंती

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ- 26 अक्टूबर 2019 दोपहर 03.48 बजे से,

चतुर्दशी तिथि समाप्त- 27 अक्टूबर 2019 दोपहर 12.25 बजे तक.

दीपदान शुभ मुहूर्त- शाम 06.00 बजे से 07.00 बजे तक.

हनुमान पूजा मुहूर्त- शाम 04.47 बजे से शाम 06.25 बजे तक. यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2019: साल में दो बार मनाया जाता है हनुमान जयंती का पावन पर्व, जानिए इससे जुड़ी पौराणिक मान्यताएं

हनुमान जयंती पर करें ये उपाय-

1- चमेली के तेल का दीपक

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रतिमा के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जयंती के दिन इस उपाय को करने से मंगल दोष कटता है और जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.

2- तिजोरी में रखें यह स्वस्तिक

सुख-समृद्धि और बजरंगबली की कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती के दिन सिंदूर और चमेली के तेल से एक कागज पर स्वस्तिक बनाकर उसकी पूजा करें. इसके बाद कागज पर बने स्वस्तिक को तिजोरी में रख दें.

3- राम नाम का करें जाप

मान्यता है कि भगवान राम के नाम का जप करने से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं, इसलिए हनुमान जयंती पर उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए पूर्व दिशा की ओर मुख करके राम नाम का जप करें. राम नाम के जप की कम से कम 11 माला करें.

4- हनुमान मंदिर की छत पर लगाएं लाल झंडा

हनुमान जयंती के दिन किसी हनुमान मंदिर की छत पर लाल रंग का झंडा लगाना चाहिए. इसके साथ ही हनुमान जी को सिंदूरी लंगोट अर्पित करना चाहिए, इससे घर पर आनेवाली मुसीबतें दूर होती हैं और हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं.

5- पीपल के पत्तों की माला करें अर्पित

अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो इससे निजात पाने और धन प्राप्ति के लिए हनुमान जयंती पर पीपल के 11 पत्ते हनुमान मंदिर ले जाएं. वहां उन पत्तों पर लाल चंदन से श्रीराम लिखें और उसकी माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाएं. इसके बाद धन लाभ के लिए उनसे प्रार्थना करें. यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2019: आज भी सशरीर जीवित हैं बजरंगबली, जानिए किस स्थान पर कर रहे हैं निवास

इस उपायों के अलावा मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हनुमान जयंती पर श्रीरामचरित मानस या फिर श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. नौकरी की परेशानी को दूर करने के लिए पान पर बूंदी के दो लड्डू और एक लौंग रखकर हनुमान जी को अर्पित करें. गौरतलब है कि हनुमान जयंती पर इन उपायों को करके आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.