Chhath Puja 2020 Rituals at Home: कोरोना संकट के चलते नहीं जा सकते घाट? इन 4 तरीकों से घर पर दें भगवान सूर्य को अर्घ्य और मनाएं छठ पूजा का पर्व

इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण घाटों पर लोगों की भीड़ को कम करने की अपील की गई है, ऐसे में कई लोग अर्घ्य देने के लिए घाट पर नहीं जा सकेंगे. ऐसे में आप कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर छठ पूजा के सभी नियमों का पालन करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दे सकते हैं.

छठ पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

Chhath Puja 2020 Rituals at Home: सूर्य देव (Surya Dev) और छठ मैया (Chhath Maiyya) की उपासना का पर्व दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाता है. सूर्योपासना के इस पर्व को साल में दो बार मनाया जाता है. पहली बार चैत्र मास में और दूसरा कार्तिक मास में. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाए जाने वाले छठ पूजा (Chhath Puja) का विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण घाटों पर लोगों की भीड़ को कम करने की अपील की गई है, ऐसे में कई लोग अर्घ्य देने के लिए घाट पर नहीं जा सकेंगे. ऐसे में आप कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए अपने घर पर छठ पूजा के सभी नियमों का पालन करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दे सकते हैं. छठ पूजा के पर्व को पारिवारिक सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए मनाया जाता है.

महिला और पुरुष इस पर्व को समान रूप से मनाते हैं. चार दिवसीय छठ पूजा के दौरान नहाय खाय, लोहंडा खरना, संध्या अर्घ्य और ऊषा अर्घ्य शामिल है. इस पर्व से जुड़ी कई पौराणिक और लोक कथाएं प्रचलित हैं जो छठ पूजा की परंपरा और इसके महत्व को बताती हैं. छठ पूजा व्रत को सबसे कठिन व्रत माना जाता है और इसके नियम भी काफी कठोर होते हैं. इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रती उनकी दोनों पत्नियों संध्या और ऊषा की उपासना भी करते हैं. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2020 Date & Full Schedule: नहाय-खाय, लोहंडा-खरना, संध्या और ऊषा अर्घ्य कब है? जानें 4 दिवसीय छठ पूजा पर्व की तिथि और पूरा शेड्यूल

घर पर ऐसे घर पर बनाएं घाट

बच्चों का गार्डन पूल

घर पर छठ पूजा के लिए आप बच्चों के गार्डन पूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप उसमें पानी भर सकते हैं और पूल के बाहर कुछ कीचड़ डाल दें, ताकि दिखने में यह एक घाट की तरह लगे.

टब का इस्तेमाल

इसी तरह आप घर पर छठ पूजा के लिए एक टब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए एक ऐसे टब का इस्तेमाल करें, जिसमें आप और आपका साथी खड़ा होकर सूर्य देव को अर्घ्य दे सकें.

एक साफ स्विमिंग पूल

अगर आपके पास एक स्विमिंग पूल है तो आप उसे साफ करके छठ पूजा के लिए उसका उपयोग कर सकते हैं. स्विमिंग पूल के पानी में खड़े होकर आप सूर्य देव को अर्घ्य दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2020: छठ मैया और सूर्य देव की उपासना का पर्व है छठ पूजा, इस दौरान न करें ये गलतियां, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

टैरेस पर बनाएं घाट

अगर आप छठ पूजा पर कुछ रचनात्मक करना चाहते हैं तो अपने टैरेस या छत पर कुछ मिट्टी इकट्ठा करके उससे एक छोटा सा पूल बना सकते हैं और उसमें पानी डालकर उसमें खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं.

गौरतलब है कि हर साल छठ पूजा के दौरान नदी या तालाब पर व्रती सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं. गंगा घाट छठ पूजा के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है, लेकिन इस साल कोरोना संकट को देखते हुए लोगों से घाटों पर भीड़ इकट्ठा न करने की अपील की जा रही है और लोगों से घर पर रहकर पूजा करने को कहा जा रहा है. ऐसे में आप इन तरीकों से घर पर रहते हुए छठ पूजा के पर्व को विधिवत मना सकते हैं.

Share Now

\