नई दिल्ली:- देशभर में छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है. आज इस पर्व का दूसरा दिन है. व्रति महिलाएं शुक्रवार को श्रद्धालु सूर्य देव को संध्या अर्घ्य देंगी. इसके बाद शनिवार की सुबह अर्घ्य सूर्य देव को अर्पित किया जाएगा. छठ पूजा को पूजा को लेकर महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने छठ पूजा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस दिन प्रकृति को दी गई श्रद्धा पर बल दिया जिसमें सूर्य को देवता के रूप में पूजना शामिल है. उन्होंने भारतीयों को प्रकृति के संरक्षण और COVID-19 की संवेदनशीलता के साथ मनाने का संदेश दिया.
बता दें कि छठ पूजा यानी छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) दिवाली (Diwali) के छह दिन बाद मनाया जाता है. चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव (Chhath Puja Festival) में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का मुख्य पर्व मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय किसी नदी या तालाब के पानी में खड़े होकर व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं, जिसे संध्या अर्घ्य (Sandhya Arghya) कहा जाता है. Chhath Puja 2020 Rituals at Home: कोरोना संकट के चलते नहीं जा सकते घाट? इन 4 तरीकों से घर पर दें भगवान सूर्य को अर्घ्य और मनाएं छठ पूजा का पर्व
ANI का ट्वीट:-
President Ram Nath Kovind sent his greetings for #Chhath today. He stressed upon the reverence given to nature on this day including worshipping the Sun as a god. He implored Indians to resolve to preserve nature & to celebrate with sensitivities of #COVID19: Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/bh7vXRx9xg
— ANI (@ANI) November 19, 2020
गौरतलब हो कि इस साल कोरोना का साया इस महापर्व पर भी मंडराने लग गया है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में छठ उत्सव पर पाबंदी लगा दिया गया है. इनमे झारखंड, दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोनो वायरस महामारी फैलने की आशंका के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर्व को लेकर राज्य की सरकारों ने गाइडलाइन जारी किया है.