Chhath Puja 2020 Lohnda & Kharna Wishes: छठ पूजा के दूसरे दिन इन हिंदी GIFs, Greetings, Images, HD Photos, Wallpapers के जरिए अपनों को दें लोहंडा खरना की हार्दिक बधाई
छठ पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

Chhath Puja 2020 Lohnda & Kharna Wishes in hindi: आज (19 नवंबर 2020) यानी गुरुवार को आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) का दूसरा दिन है. दरअसल, छठ पूजा के दूसरे दिन को लोहंडा खरना (Lohnda & Kharna) कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लोहंडा और खरना पड़ता है, जबकि कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का मुख्य पर्व मनाया जाता है और इस दिन शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. लोहंडा और खरना के दिन लोग अन्न व जल ग्रहण किए बिना व्रत करते हैं, फिर शाम को चावल और गुड़ की खीर बनाकर खाई जाती है. इस दिन व्रती नमक और चीनी से भी परहेज करते हैं. लोहंडा और खरना के बाद व्रती 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखते हैं.

किसी भी पर्व पर अगर अपनों को दिल से शुभकामनाएं दी जाए तो पर्व का आनंद दोगुना हो जाता है. छठ पूजा के दूसरे दिन यानी लोहंडा खरना की खुशियां आप अपनों से बांट सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार हिंदी विशेज, जीआईएफ, ग्रीटिंग्स, इमेजेस, एचडी फोटोज, वॉलपेपर्स, जिन्हें भेजकर आप अपनों को लोहंडा खरना की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- हैप्पी लोहंडा खरना, छठ पूजा 2020

छठ पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2020 Date & Full Schedule: नहाय-खाय, लोहंडा-खरना, संध्या और ऊषा अर्घ्य कब है? जानें 4 दिवसीय छठ पूजा पर्व की तिथि और पूरा शेड्यूल

2- हैप्पी लोहंडा खरना, छठ पूजा 2020

छठ पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी लोहंडा खरना, छठ पूजा 2020

छठ पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी लोहंडा खरना, छठ पूजा 2020

छठ पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2020: छठ मैया और सूर्य देव की उपासना का पर्व है छठ पूजा, इस दौरान न करें ये गलतियां, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

5- हैप्पी लोहंडा खरना, छठ पूजा 2020

छठ पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि छठ पूजा के व्रत को सभी व्रतों में बहुत कठिन माना जाता है और इस व्रत के नियम भी कठोर होते हैं, जिनका व्रती सख्ती से पालन करते हैं. मान्यता है कि सूर्य देव और छठ मैया की उपासना से उनकी कृपा प्राप्त होती है. सूर्य देव और छठ मैया की कृपा से उत्तम आरोग्य की प्राप्ति होती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस व्रत के प्रभाव से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.