Chaitra Navratri 2023 Wishes in Hindi: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के पर्व नवरात्रि (NavratrI को हिंदू धर्म में बहुत ही आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाता है. वैसे तो साल में चार बार नवरात्रि आती है, लेकिन चैत्र और अश्विन मास की नवरात्रि ज्यादा लोकप्रिय है, बाकी दो नवरात्रियों को गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) कहा जाता है. चैत्र मास की नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि और अश्विन मास की नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) कहा जाता है. इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है, जिसका समापन 30 मार्च 2023 को राम नवमी (Ram Navami) के साथ होगा. नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना में सराबोर नजर आते हैं.
चैत्र नवरात्रि का हर एक दिन नवदुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित है, इसलिए अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भक्त व्रत रखकर मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की उपासना करते हैं. इसके साथ ही इस पर्व की बधाई दी जाती है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और कोट्स के जरिए प्रियजनों को हैप्पी नवरात्रि कह सकते हैं.
1- माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि
2- मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि
3- खुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है हमारी तरफ से,
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं…
हैप्पी चैत्र नवरात्रि
4- देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराए,
और आप सदा मुस्कुराएं.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि
5- सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि
बहरहाल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होने वाली नवरात्रि का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. प्रतिपदा तिथि को भक्त कलश स्थापित करके मां दुर्गा का आह्वान करते हैं. इस दौरान अधिकांश लोग नौ दिनों का व्रत करते हैं, जबकि कई लोग पहले और आखिरी दिन व्रत रखकर मां भगवती की उपासना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा की उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.