Bank Holidays in January 2024: जनवरी माह में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे! यहां देखें राज्यों के अनुसार अवकाश की पूरी सूची
नये साल की पहली जनवरी 2024 (नववर्ष सेलिब्रेशन) से 31 जनवरी 2024 (मी-डैम-मी-फी) तक देश के विभिन्न राज्यों में 16 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार तथा रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी होंगे...
Bank holidays in January 2024: नये साल की पहली जनवरी 2024 (नववर्ष सेलिब्रेशन) से 31 जनवरी 2024 (मी-डैम-मी-फी) तक देश के विभिन्न राज्यों में 16 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार तथा रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी होंगे. बैंकिंग अवकाश की पूरी सूची कृपया नीचे देखें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नये साल 2024 की जनवरी माह के बैंक अवकाश की सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार जनवरी माह में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. यद्यपि इन आगामी अवकाश पर बैंक कार्यालय भले बंद रहें, लेकिन मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं 24×7 जारी रहेंगी. यह भी पढ़ें: Datta Jayanti or Dattatreya Jayanti 2023: कब है दत्तात्रेय जयंती? जाने इस व्रत का महात्म्य, मुहूर्त-तिथि एवं पूजा-विधि!
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई कार्य करना है, तो आप नीचे प्रकाशित बैंकिंग अवकाश पर एक नजर जरूर डाल लेंगे.
तारीख दिन अवकाश इन राज्यों में मनाया जायेगा
01 जनवरी 2024 सोमवार नववर्ष सेलिब्रेशन सभी राज्यों में
02 जनवरी 2024 मंगलवार नववर्ष सेलिब्रेशन मिजोरम
07 जनवरी 2024 रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
11 जनवरी 2024 गुरुवार मिशनरी दिवस मिजोरम
12 जनवरी 2024 शुक्रवार स्वामी विवेकानंद जयंती प. बंगाल
13 जनवरी 2024 शनिवार साप्ताहिक अवकाश (लोहड़ी) सभी राज्यों में
14 जनवरी 2024 रविवार साप्ताहिक अवकाश (मकर संक्रांति) सभी राज्यों में
15 जनवरी 2024 सोमवार पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश में
16 जनवरी 2024 मंगलवार तासु पूजा प. बंगाल एवं असम
17 जनवरी 2024 बुधवार गुरु गोविंद सिंह जयंती सभी राज्यों में
21 जनवरी 2024 रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
23 जनवरी 2024 मंगलवार सुभाष चंद्र बोस जयंती प. बंगाल समेत कई राज्यों में
26 जनवरी 2024 शुक्रवार गणतंत्र दिवस सभी राज्यों में
27 जनवरी 2024 शनिवार माह का चौथा शनिवार सभी राज्यों में
28 जनवरी 2024 रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
31 जनवरी 2024 बुधवार मी-डैम-मी-फी असम
आरबीआई के नियमों के अनुसार, तीन वर्गीकृत छुट्टियां हैं, जो निम्नलिखित हैं:
* परक्राम्य लिखत अधिनियम (Negotiable Instruments Act) के तहत अवकाश
* परक्राम्य लिखित अधिनियम (Negotiable Instruments Act) और वास्तविक समय सकल निपटान (Negotiable Instruments Act and Real-Time Gross Settlement) अवकाश के तहत अवकाश
* बैंकों का खाता बंद करना