Balram Jayanti 2022 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) के बड़े भाई बलराम जी की जयंती (Balram Jayanti) मनाई जाती है. बलराम जयंती को हल षष्ठी या हर छठ के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 17 अगस्त 2022 को बलराम जयंती मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण की जयंती मनाई जाती है और उससे ठीक दो दिन पहले शेषनाग ने कान्हा के बड़े भाई बलराम के रूप में अवतार लिया था. बलराम जी को हलधर यानी हल धारण करने वाला माना जाता है, इसलिए उनके जन्मोत्सव को हल षष्ठी (Hal Shashthi) के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत रखने वाले हल की जुताई से उगे हुए अनाज का सेवन नहीं किया जाता है.
बलराम जयंती के दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उसके खुशहाल जीवन की कामना से हरछठ या हल षष्ठी का व्रत करती हैं. महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और बलराम की पूजा करती हैं. इसके साथ ही इस दिन शुभकामना संदेश भी भेजे जाते हैं. इस अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस और जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को बलराम जयंती की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- बलराम जयंती व हल षष्ठी की बधाई
2- हल षष्ठी की आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं
3- बलराम जयंती की शुभकामनाएं
4- बलराम जयंती की हार्दिक बधाई
5- भगवान श्री कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता बलराम जी की जयंती की बधाई
भागवत पुराण के अनुसार, श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम को शेषनाग का अवतार माना जाता है, जो भगवान विष्णु के हर अवतार के साथ धरती पर अवतरित होते हैं. द्वापर युग में शेषनाग ने श्रीहरि के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम के रूप में अवतार लिया था. इस दिन व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. बलराम को बलदेव, बलभद्र, हलधर और हलयुध जैसे कई नामों से जाना जाता है.