बोकारो, झारखंड: झारखंड के बोकारो में विधानसभा के चुनाव चल रहे है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दुसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है. बोकारो में पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से सभा में मौजूद लोगों से कहा की ,' ये अरबपतियों की सरकार है, अडानी और अंबानी की सरकार है और इस सरकार का काम आपका धन आपसे छीनने का है.
उन्होंने कहा की जीएसटी जितना आप देते है , उतना ही अडानी देता है. आप अगर शर्ट खरीदते है तो 18 प्रतिशत जीएसटी देते है, वही शर्ट अगर अडानी खरीदेगा, वो भी उतना ही जीएसटी देगा. आप जीएसटी देते है और सब कुछ उठाकर वो ले जाता है. बिना पूछे आपकी जमीन छीन लेते है. धारावी में गरीबों और मजदूरों की जमीन है, उठाकर ले जा रहे है और कोई चु नहीं बोलता. इसको लेकर केवल कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी बोलता है. ये भी पढ़े:Jharkhand Elections: ‘मेरा हेलिकॉप्टर रोक रहे, सभा नहीं करने दे रहे’, कल्पना सोरेन ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप (Watch Video)
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
#WATCH बोकारो (झारखंड): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये अरबपतियों की सरकार है, अडानी-अंबानी जैसे लोगों की सरकार है इनका काम आपका धन आपसे छीनने का है। GST जितना आप देते हो उतना अडानी देता है...GST आप देते हो,सब कुछ आप देते हो और वो उठाकर ले जाते… pic.twitter.com/Xk0xvpu3aB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2024
पहले चरण की वोटिंग झारखंड में हो चुकी है.अब दुसरे चरण के मतदान 20 तारीख को होनेवाले है. जिसको लेकर बीजेपी से बड़े बड़े नेताओं ने यहांपर आकर सभाएं की है. कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी झारखंड में कई सभाएं की है और वे भी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे है.