Jharkhand Elections: 'मेरा हेलिकॉप्टर रोक रहे, सभा नहीं करने दे रहे', कल्पना सोरेन ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप (Watch Video)
Photo- X/@JMMKalpanaSoren

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में झामुमो विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी ने उनके हेलीकॉप्टर को घाटशिला में रोक दिया, जिससे उनकी लातेहार, तोरपा और जगन्नाथपुर की सभाओं में शामिल होने का कार्यक्रम बाधित हुआ. मजबूरी में उन्हें लातेहार की जनता को फोन से ही संबोधन करने को विवश होना पड़ा. कल्पना सोरेने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे घाटशिला में एक चुनावी सभा कर रही थीं और इसके बाद उन्हें अन्य जिलों में पहुंचना था, लेकिन प्रशासन ने बिना किसी उचित कारण के उनकी उड़ान को रोक दिया.

कल्पना सोरेन का आरोप है कि बीजेपी और केंद्र सरकार झारखंड में महागठबंधन के बढ़ते समर्थन से घबरा गई है. इसलिए उनकी चुनावी सभाओं में अड़चनें डाल रही है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव में मैटराइज सर्वे में NDA को बहुमत का अनुमान, JMM गठबंधन को लग सकता है झटका

कल्पना सोरेन ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

'फोन पर जनता को संबोधित करने के लिए मजबूर होना पड़ा'

उन्होंने कहा, "जब राज्य में पांच चरणों में चुनाव हो सकते थे, तब इसे दो चरणों में करवाने का निर्णय लिया गया. अब प्रचार के आखिरी दिन हमें रोका जा रहा है ताकि हमारे कार्यक्रम को बाधित किया जा सके. झारखंड की जनता इस तानाशाही का करारा जवाब देगी. राज्य में महागठबंधन की सरकार बनना तय है और कोई इसे रोक नहीं सकता. कल्पना मुर्मू ने यह भी कहा कि बीजेपी ने दूसरे राज्यों से अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर झारखंड में चुनाव प्रचार को प्रभावित करने की कोशिश की है, लेकिन राज्य की जनता अपनी अस्मिता की लड़ाई खुद लड़ रही है और बीजेपी के षड्यंत्र को समझ चुकी है.

कल्पना सोरेन मुर्मू ने आगे कहा कि आदिवासी समाज अब जाग चुका है और बीजेपी की इन नीतियों का डटकर मुकाबला करेगा. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. भाजपा ने पिछले पांच सालों में कई बार हमारे कामों में रोड़े अटकाए हैं. वे हमें झुकाना चाहते हैं, लेकिन हम झुकेंगे नहीं. कल्पना मुर्मू ने जनता से अपील की कि वह इस तानाशाही और शोषण के खिलाफ एकजुट हो और सही समय पर सही जवाब दे.